0
204

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए अवैध हथियार, लूट, चोरी, जुआ एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना तिगांव पुलिस ने आरोपी यतिन और देवेन्द्र को तिगांव थाना के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पूछताछ में आरोपी की पहचान यतिन उर्फ विक्की तथा देवेन्द्र उर्फ कालू के रुप में हुई है जो फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले हैं।

पुलिस को आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी यतिन उर्फ विक्की एवं देवेन्द्र उर्फ कालू थाना तिगांव के अधिकारीक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आरोपियो के खिलाफ थाना तिगांव में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपियो ने एक ऑटो चालक के साथ लूट की थी जिसमें उन्होने एक ऑटो व 500 रुपये छिने थे।

पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से छीना गया ऑटो बरामद किया गया है।

पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।