नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड में समान रूप से विकास कार्यों को पूर्ण प्राथमिकता के आधार से पूरा किया जाए। इसके साथ ही आने वाले बरसात के सीजन में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए।
यह दिशा निर्देश केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लघु सचिवालय परिसर के सभागार कक्ष में नगर निगम के अधिकारियों एवं नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि पक्की सड़कें, सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था, सौन्दर्यक्रत पार्क, अमृत पेयजल योजना का विस्तार, श्मशान घाटों के उचित रख रखाव सहित संबंधित वार्ड पार्षद द्वारा उनके समक्ष रखी अन्य सभी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय रहते इनका समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में वार्ड के पार्षद जनप्रतिनिधि के तौर पर जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उन्हें जन आकांक्षाओं के अनुरूप पूरा किया जाए और इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के साथ उन्हें अवगत कराया जाए ताकि सभी समस्याओं का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में हर वर्ग को समय रहते संबंधित सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीरता से प्रयासरत है और इस संबंध में अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ सामंजस्य बनाए रखकर विकास कार्यों को गति प्रदान करें।
इस दौरान वार्ड पार्षदो ने अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं व उसके निराकरण संबंधी विचार विमर्श केंद्रीय राज्यमंत्री से साझा किए जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी जन समस्याओं व लंबित विकास कार्यों को समय रहते पूरा किया जा सके इसके लिये कार्ययोजना बनाकर अधिकारी कार्य करे। उन्होंने नगर निगम के खर्चों के अनुसार कर व अन्य सम्बंधित उपायों से आमदमी बढ़ाने, अनाधिकृत कार्यो को रोकने के सम्बंध में वार्ड पार्षदों से अपना सहयोग बनाए रखने की अपील की, उन्होंने इस संबंध में मासिक बैठक को नियमित करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों में महामारी की रोकथाम विकास सम्बंधित क्षेत्रो में अब तक किए व करवाए जा रहे विकास कार्यो के प्रति केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताया।
बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने सभी विकास कार्य, परियोजनाओ और इस बारे आने वाले सभी समस्याओं का समय रहते समाधान करने बारे मंत्री व वार्ड पार्षदो को आश्वस्त किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद एवं चेयरमैन धनेश अदलक्खा सहित सम्बंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।