संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में की जा रही है ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी, सीएमओ ने दिए यह आदेश

0
291

महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी। संभावित तीसरी लहर में इस तरह की समस्या ना हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। सिविल सर्जन डॉ रणदीप सिंह पुनिया ने शुक्रवार को जिले के निजी अस्पतालों के साथ मीटिंग कर अस्पतालों में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।


दरअसल, महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार ने 50 बेड की क्षमता से अधिक वाले सभी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य कर दिया है। जिले में कुछ अस्पतालों ने प्लांट लगा लिए हैं और कुछ नहीं लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस काम में गति देने के लिए सीएमओ ने शुक्रवार को एनआईटी स्थित गोल्फ क्लब में अस्पतालों में प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की।

संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में की जा रही है ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी, सीएमओ ने दिए यह आदेश

मीटिंग में लगभग 30 अस्पतालों में प्रतिनिधियों में आई एम ए के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिले में लगभग 15 अस्पताल है जिनकी क्षमता 50 बेड से अधिक है। इन सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मैडिचेक, संतोष अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, एशियन अस्पताल एसएसबी अस्पताल में प्लांट लग चुके हैं।

इसके अलावा सर्वोदय अस्पताल, अर्श, पार्क, फोर्टिस, क्यूआरजी अस्पताल की तरफ से इसके लिए आर्डर दिया जा चुका है। मीटिंग के दौरान सीएमओ डॉ संदीप सिंह पुनिया ने कहा कि सभी अस्पताल जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल अपने स्टॉप का पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में की जा रही है ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी, सीएमओ ने दिए यह आदेश

मरीजों से संबंधित जो प्रविष्टियां अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है उन्हें जल्द से जल्द अपलोड किया जाए। सिविल सर्जन ने कहा कि संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर अधिक असर होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में बच्चों के इलाज संबंधित सभी तरह की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाए।