राहुल गांधी की ट्वीट पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार, खट्टर ने दिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को खास ऑफर

0
233

राजनीति के गलियारों में पक्ष विपक्ष के बीच खींचतान और भाषणों के जरिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना तो मानो जैसा आम बात है। मगर आजकल तो कहते हैं ना सब डिजिटल हो गया है डिजिटल जमाना हो गया तो, जो नेताओं के बीच में खींचतान का दौर है। वह भी पूरी तरीके से सोशल मीडिया के जरिए अब पब्लिकी हो गया है।

हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि अब अगर आपको नेताओं के बीच खींचतान का दौर लाइव देखना हो तो आप नेताओं के ट्विटर को जाकर चेक कर लीजिए। जहां आए दिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के लिए नेता अपने सोशल मीडिया खासकर ट्विटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण अब हरियाणा में भी देखने को मिला।

राहुल गांधी की ट्वीट पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार, खट्टर ने दिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को खास ऑफर

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संक्रमण को लेकर भारत के हालात पर सवालिया निशान खड़े करते हुए एक ट्वीट कर देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कथित कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया था कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं. गांधी ने ट्वीट किया, ‘जुलाई का महीना आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।

वही इसी का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल के माध्यम से वेट कर राहुल गांधी को ही एक ऑफर दे दिया। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर वह चाहें तो हरियाणा (Haryana) से भी खुद को कोरोना का टीका (Corona vaccine) लगवा सकते हैं।

राहुल गांधी की ट्वीट पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार, खट्टर ने दिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को खास ऑफर

, खट्टर ने गांधी को ‘‘राहुल जी’’ के रूप में संबोधित किया और कोविन पोर्टल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं. ऐप भी उपलब्ध है। खट्टर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप चाहें तो हरियाणा से भी टीका लगवा सकते हैं, जहां दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत बड़ी संख्या में नागरिक हर रोज टीकाकरण करवा रहे हैं।