बिजली-पानी के लिए लोगो को परेशान देख भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए आपे से बाहर, बोलें कहां गई अब सरकार

0
172

हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा सत्ता में कदम रखते ही और रखने से पहले भी जन विकास की लंबी लंबी बातें भाषणों के माध्यम से कही गई थी। जिसने सर्वाधिक लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी और अभी भी कहीं ना कहीं भाषणों में आम जन और जनसेवा की बात हमेशा ही कहीं जाती है।

मगर पानी, नाली, सीवर, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी उपलब्ध कराने में वर्तमान सरकार नाकामयाब साबित हो रही है। 24 घँटे बिजली के दावे करने वाली सरकार के वादे हवा फ़ुर्र हो गये हैं

बिजली-पानी के लिए लोगो को परेशान देख भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए आपे से बाहर, बोलें कहां गई अब सरकार

इसका ताजा उदाहरण आज पानी के संकट को लेकर पढ़ पर हो रहे विरोध प्रदर्शन से लगाया जा सकता हैं। इसी विषय पर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि है कि आज प्रदेश में बिजली और पानी के संकट से हाहाकार मचा हुआ है।

बिजली-पानी के लिए लोगो को परेशान देख भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए आपे से बाहर, बोलें कहां गई अब सरकार

24 घंटे बिजली देने के सरकारी वादे हवा-हवाई साबित हुए हैं। आज गांव ही नहीं शहरों के लोग भी लंबे-लंबे पावर कट से परेशान हैं। बिजली पानी की मांग को लेकर लोगों को सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

बिजली-पानी के लिए लोगो को परेशान देख भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए आपे से बाहर, बोलें कहां गई अब सरकार

बिजली की किल्लत के चलते लोगों की दिनचर्या के साथ उनके कामधंधों पर भी विपरीत असर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने प्रदेश को बिजली के मामले में सरप्लस उत्पादक राज्य बना दिया था। प्रदेश में उनकी सरकार आने से पहले हर चुनाव में बिजली सबसे बड़ा मुद्दा होता था। चाहे बात अब राजनीति की हो या फिर आरोप प्रत्यारोप की लेकिन, आलम यह है कि इन सबका खामियाजा अब आमजन को ही भुगतना पड़ रहा हैं।