अगर आपने करवा दिया है अपने स्टाफ को 100 फीसद वैक्सिनेट तो प्रशासन से आपको मिलेगा यह तोहफा

0
257

महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर रहा है। प्रशासन ने 100 फीसदी वैक्सीन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब उन प्राइवेट संस्थानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जोकि अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगा।

प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक ज्यादातर संस्थान इस मामले में पिछड़े हुए हैं। मगर अब प्रशासन ने ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।

अगर आपने करवा दिया है अपने स्टाफ को 100 फीसद वैक्सिनेट तो प्रशासन से आपको मिलेगा यह तोहफा

प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व फैक्टरी मालिकों को आदेश दिए गए जिनके यहां 10 से लेकर 100 कर्मचारी काम करते हो वे सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं।

जरूरत पड़ने पर ऐसे संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वैक्सीन कैंप के आयोजन की भी बात कही गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जो संस्थान अपने कर्मचारियों को 100 फीसदी वैक्सीन लगवाएगा उसे सम्मानित किया जाएगा।

अगर आपने करवा दिया है अपने स्टाफ को 100 फीसद वैक्सिनेट तो प्रशासन से आपको मिलेगा यह तोहफा

साथ ही संस्थान के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर भी चस्पाया जाएगा जिस पर लिखा होगा कि यहां सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। 6.55 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन अभी तक जिले में 6.55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है। 4.86 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है।

करीब 1.69 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा दस लाख पार करने की बात कही जा रही है। इसी वजह से कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन को संजीवनी माना जा रहा है। प्रशासन तथा सरकार अपने अपने स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रही है वही अब 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।