हरियाणा कांग्रेसी नेता भव्य विश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन परिज़ादा का टूटा रिश्ता, यह है बड़ी वजह

0
270

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के पौत्र और वरिष्ठ नेता कुलदीप विश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई और फिल्लौरी मूवी फेम एक्ट्रेस मेहरीन परिज़ादा की सगाई टूट गई है इस बात की पुष्टि दोनों ने अपने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से की है

बता दें कि कांग्रेसी रहता था व्यवस्था की सगाई 4 महीने पहले बहरीन के साथ हुई थी पर की जानकारी भी हमें ट्विटर के माध्यम से ही मिली थी भव्य बिश्नोई ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए बताया कि मेहरीन और मैंने पारस्परिक रूप से मूल्यों में अंतर के कारण अपनी सगाई को तोड़ने का फैसला लिया है

हरियाणा कांग्रेसी नेता भव्य विश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन परिज़ादा का टूटा रिश्ता, यह है बड़ी वजह

मेहरीन पीरजादा ने इस साल 12 मार्च को हरियाणा के पॉलिटिशियन भव्य बिश्नोई से जयपुर में सगाई की थी. यह सगाई एक भव्य सेरेमनी में हुई थी, जिसे दोनों के परिवार शामिल हुए थे. मेहरीन पीरजादा ने एक बयान जारी कर बताया है कि आखिर उन्होंने और भव्य ने अपनी सगाई क्यों तोड़ी.

हरियाणा कांग्रेसी नेता भव्य विश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन परिज़ादा का टूटा रिश्ता, यह है बड़ी वजह

सगाई टूटने की वजह

भव्य विश्नोई और मेहरीन परीजादा दोनों ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस बात पर मुहर लगा दी है कि अब यह दोनों साथ मे नही है उन्होंने यह भी बताया दो दिन पहले मेहरीन और मैंने मूल्यों और अनुकूलता में अंतर के कारण पारस्परिक रूप से अपनी सगाई को समाप्त करने का फैसला किया है.

हरियाणा कांग्रेसी नेता भव्य विश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन परिज़ादा का टूटा रिश्ता, यह है बड़ी वजह

मैंने मेहरीन और उनके परिवार के प्रति अत्यधिक प्रेम दिखाया. मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत अच्छे थे. मेरे और मेरे परिवार के बारे में झूठ फैलाने वाले कुछ लोगों के लिए, मैं आपको कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता.

हरियाणा कांग्रेसी नेता भव्य विश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन परिज़ादा का टूटा रिश्ता, यह है बड़ी वजह

साथ ही मेहरीन ने कहा कि , “भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई तोड़ने और शादी के लिए आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. यह एक ऐसा निर्णय है जो सौहार्दपूर्ण और सबके हित में लिया गया है. मैं दिल से सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि अब से मेरा भव्या बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य या दोस्तों से कोई संबंध नहीं है.और हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा