एक्सप्रेस–वे के लिए मंजूर किए गए 1600 करोड़ रुपए, अब चंद मिनटों में तय होगा फरीदाबाद से केजीपी का सफ़र

0
367

फरीदाबाद को आने वाले समय में कुंडली–
गाजियाबाद–पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस–वे से सीधे जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से करीब 1600 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी गई है।

शहर को जोड़ने के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। स्थानीय सेक्टर 16 के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए ये जानकारी साझा की।

एक्सप्रेस–वे के लिए मंजूर किए गए 1600 करोड़ रुपए, अब चंद मिनटों में तय होगा फरीदाबाद से केजीपी का सफ़र

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का सर्वे भी कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन ली जाएगी उनसे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बारे में बातचीत जल्द ही शुरू की जाएगी। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहर के विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ जाएगी। एक्सप्रेस–वे को शहर से जोड़ने के लिए 4.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

एक्सप्रेस–वे के लिए मंजूर किए गए 1600 करोड़ रुपए, अब चंद मिनटों में तय होगा फरीदाबाद से केजीपी का सफ़र

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने इसके लिए 1600 करोड़ रुपए की राशि को भी मंजूरी दे दी गई है। इसमें से 1200 करोड़ रुपए की राशि का प्रयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा और शेष 400 करोड़ रुपए की राशि का प्रयोग केजीपी से फरीदाबाद शहर की सीधा कनेक्टिविटी के लिए किया जाएगा। शहर के लोगों द्वारा काफी समय से केजीपी से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग बनाने की मांग की जा रही है।

एक्सप्रेस–वे के लिए मंजूर किए गए 1600 करोड़ रुपए, अब चंद मिनटों में तय होगा फरीदाबाद से केजीपी का सफ़र

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कहा था कि फरीदाबाद जिले की ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस से सीधे कनेक्टिविटी नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को ईपी तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में फरीदाबाद बाईपास से शुरू होकर छांयसा गांव के पास ईपी के इंटरचेंज के अंतिम छोर तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की आवश्यकता है। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई को तत्काल इस योजना पर काम करने का आदेश जारी कर दिया है। इस कनेक्टिविटी के निर्माण के बाद फरीदाबाद से केजीपी और ईपीई तक की यात्रा में कम समय लगेगा।