औद्योगिक इलाके में नहीं है साफ-सफाई तो कैसे साफ होगी औद्योगिक नगरी ?

0
194

फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी कहे जाने वाला फरीदाबाद शहर अब अपनी नई पहचान बनाने में लगा हुआ है जिसका एकमात्र कारण है अधिकारियों की लापरवाही कहने को तो इस शहर में नगर निगम फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश का सबसे पुराना नगर निगम है लेकिन घोटालों की परंपरा भी इस नगर निगम में जल्दी आ रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।

हार्डवेयर चौक से सोहना रोड जाने वाले रोड की हालत इस बात का दावा करती है कि यहां के अधिकारी दफ्तर में काम करने नहीं बल्कि सोने के लिए जाते हैं। सबसे अधिक फैक्ट्री इसी रोड पर देखने को भी मिलती है लेकिन फिर भी बड़ी बड़ी कंपनियां होने के बावजूद भी इस सड़क की हालत बेहाल यही नहीं इस सड़क के दोनों ओर कूड़े का अंबार भी देखने को मिलता है ।

औद्योगिक इलाके में नहीं है साफ-सफाई तो कैसे साफ होगी औद्योगिक नगरी ?

तस्वीरों में दिख रहा नजारा पंजाब रोलिंग चौक के नजदीक का है जहां सड़क के किनारे कूड़ा कचरा यह सोच कर डाल दिया जाता है जैसे कि यह एक मिनी dumping ground हो । कई कई दिनों तक यहां सड़ रहे कूड़े की वजह से अनेक बीमारियां लोगों के सर पर खतरा बनकर मंडराती है लेकिन नगर निगम फरीदाबाद और उनकी कर्मचारियों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं कई कई दिनों तक यहां से कूड़ा नहीं उठाया जाता है जिसके वजह से लोगों की परेशानी दिन दुगुनी और रात चौगुनी बढ़ती जा रही है।

औद्योगिक इलाके में नहीं है साफ-सफाई तो कैसे साफ होगी औद्योगिक नगरी ?

भूले भटके आ जाते हैं कभी कभी साफ करने नगर निगम के कर्मचारी लेकिन वह भी पूरी तरह से साफ नहीं करते जिसकी वजह से यहां से निकलने वाली गंध लोगों को अधिकारियों की लापरवाही याद दिलाती रहती है। अब देखना यह है कि नगर निगम फरीदाबाद और उनके कर्मचारी द्वारा हो रही लापरवाही इस समस्या से लोगों को निजात दिलाती है यहां से एक दिन यह शहर कचरे के ढेर पर देखने को मिलेगा।