Indian Railways: हरियाणा से बिहार तक चलाई जाएगी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

0
366

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन अंबाला से बरौनी के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलेगी और इसकी शुरुआत अंबाला से 6 जुलाई यानी कल से की जाएगी।

वापसी में यह ट्रेन बिहार के बरौनी से 8 जुलाई को रवाना होगी। साथ ही ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों को महामारी के प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा।

Indian Railways: हरियाणा से बिहार तक चलाई जाएगी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि 04534 अंबाला–बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई 2021 से अगला आदेश आने तक हर मंगलवार और शनिवार को तथा 04533 बरौनी अंबाला द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई, 2021 से अगला आदेश आने तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को चलायी जायेगी।

04534 अम्बाला-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से अगले आदेश तक हर मंगलवार एवं शनिवार को अम्बाला कैंट जं. से 22:20 बजे प्रस्थान कर यमुनानगर जगाधरी से 23:01 बजे, सहारनपुर से 23:50 बजे, दूसरे दिन रूड़की 00:24 बजे, लक्सर से 00:46 बजे, नजीबाबाद से 01:26 बजे, मुरादाबाद से 03:40 बजे, बरेली से 05:00 बजे, लखनऊ से 09:35 बजे, निहालगढ़ से 11:08 बजे, मुसाफिर खाना से 11:28 बजे, सुल्तानपुर से 12:20 बजे, वाराणसी से 15:40 बजे, गाजीपुर सिटी से 17:10 बजे, बलिया से 18:15 बजे, छपरा से 20:44 बजे, समस्तीपुर से 21:42 बजे, हाजीपुर से 21:57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22:50 बजे तथा समस्तीपुर से 23:57 बजे छूटकर बरौनी 02:15 बजे पहुंचेगी।

Indian Railways: हरियाणा से बिहार तक चलाई जाएगी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

वापसी यात्रा में 04533 बरौनी-अम्बाला द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को बरौनी से 05:02 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 06:20 बजे, मुजफ्फरपुर से 07:20 बजे, हाजीपुर से 08:20 बजे, सोनपुर से 08:32 बजे, छपरा से 10:25 बजे, बलिया से 12:02 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:15 बजे, वाराणसी से 15:35 बजे, सुल्तानपुर से 18:05, मुसाफिर खाना से 18:31 बजे, निहालगढ़ से 18:50 बजे, लखनऊ से 21:35 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01:12 बजे, मुरादाबाद से 03:03 बजे, नजीबाबाद से 04:23 बजे, लक्सर से 05:08 बजे, रूड़की 05:50 बजे, सहारनपुर से 07:05 बजे तथा यमुनानगर जगाधरी से 07:33 बजे छूटकर अम्बाला 08:30 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा जीएसएलआर का 01 तथा जीएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।