जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़

0
365

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में वैश्विक बीमारी से जुड़ी जागरूकता आप देखने को मिल रही है एक वक्त था जब शहर में कोरोना की जांच के लिए test kit की संख्या कम नजर आती थी लेकिन आप रोजाना सैकड़ों टेस्ट किए जा रहे हैं ।

बड़ी बड़ी कंपनी और कॉलेजो ने वैक्सीनेशन जरूरी कर दिया है जिसकी वजह से जो लोग टीका लगवाने से कतराते थे वो भी अब इस बीमारी की दवाई लगवा रहें है । ऐसे में लोगों के लिए भी टीका लगवाना बेहद जरूरी है । लेकिन अचानक से आज फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में कोरो ना की जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी।

क्यों टीका लगवाने के लिए लगी भीड़ ?

जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़

नागरिक अस्पताल फरीदाबाद में आज भी इस वजह से लगी क्योंकि कॉलेज और कंपनियों में यह जरूरी कर दिया है । लोगों से बातचीत करने के बाद पता चला कि फरीदाबाद के अलग-अलग इलाके से आए लोगों से पता चला की पहली दोस्त लगवाने के बाद भी कोरोना की टेस्टिंग भी इसी जगह हो रही जिस वजह से लोगों की भीड़ यहां पर लगी हुई है।

सेक्टर 23 निवासी दीपांशु जोकि डीएवी कॉलेज में पढ़ते हैं उन्होंने बताया कि कॉलेज में एग्जाम शुरू होने वाले हैं इसलिए वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है।

जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़

डबुआ निवासी विश्वजीत सिंह जो कि एक बिल्डिंग कंपनी में कार्यरत उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में भी पुराना का टीका लगवाना अनिवार्य है इस वजह से वह आज टेस्टिंग करवाने आए हैं और फिर टीका भी लगवाएंगे ।

जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़


DAV college से आई पायल और आशा ने बताया की उनके कॉलेज में टीकाकरण के लिए उनके टीचर्स ने कहा इससे पहले की उनके एग्जाम शुरू हो ।

जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़
जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़

एसजीएम नगर से आई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहली दोस्त लगवाने के बाद अब दूसरी दोस्त लगवाने से पहले पॉजिटिव रिपोर्ट लेने के लिए टेस्टिंग करवाने आई हैं।

जाने क्यों आज नागरिक अस्पताल में लगी जांच कराने वालों की इतनी भीड़


जानकारी के मुताबिक इन सभी लोग ने पिछले कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा और टेस्टिंग की लाइन यहां सुबह 6:00 बजे से लग जाती है । मौके पर मौजूद बीके कर्मचारी ने बताया की रात 8:00 बजे तक यहां पर टेस्टिंग चलती है ।