दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 69100 रुपए तक मिलेगा वेतन

0
291

लॉकडाउन में लाखों युवा बेरोजगार हुए और लाखों युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब दसवीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कॉन्स्टेबल यानी कि जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार के लिए 5 जुलाई से आवेदन खोल दिए गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbppolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप पुलिस भर्ती (Police Jobs) के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 02 सितंबर 2021 तक है। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 69100 रुपए तक मिलेगा वेतन

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 65 जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें कुश्ती, कराटे, वुशु, ताइक्वांडो, जूडो, स्की, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और कबड्डी के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। जबकि आइस हॉकी और जिम्नास्टिक के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति पर, उम्मीदवार आईटीबीपीएफ अधिनियम, 1992 और आईटीबीपीएफ नियम, 1994 द्वारा शासित होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। भर्ती अभियान समूह ‘सी’ में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों को अस्थायी आधार पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्थायी किए जाने की संभावना पर होगा।

दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 69100 रुपए तक मिलेगा वेतन

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकि, सरकारी भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतन

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) भर्ती (ITBP Constable GD Recruitment 2021) नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी पात्रताओं और मापदंडों को पूरा करके नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स कोटा लेवल -3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।