नगर निगम का दावा शहर में इस बार नही होगा हाईवे पर जलभराव

0
336

मॉनसून से लगने वाले वाहनों के जाम से अब लोगों को निजात मिल सकती है । मॉनसून में पानी न भरे इसलिए हाईवे के किनारे बने ड्रेनेज की साफ सफाई नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से जोरों शोरों से चल रही है । ड्रेनेज में मिट्टी और गंदगी की वजह से गंदगी हो जाती है इसलिए इसे साफ किया जा रहा है और मिट्टी और गंदगी की जगह बरसाती पानी भरा जा सके ।

जल्द से जल्द अभी ड्रेनेज की सफाई हो जाने के बाद हाईवे पर जलभराव देखने को नहीं मिलेगा । इससे पहले आपको बता दें की बरसात के समय पानी सर्विस रोड से लेकर हाईवे तक भर जाता है। पिछले साल मानसून की बरसात की वजह से हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला।

नगर निगम का दावा शहर में इस बार नही होगा हाईवे पर जलभराव

इसके अलावा कई अंडरपास से भी देखे गए जहां पानी में गाड़ियां फस गई। इसी कड़ी में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी नगर निगम को पत्र लिखकर ऐसे स्थान के हित की है जहां पर ज्यादा पानी पड़ता है जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी द्वारा उस इलाके की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया आपको बता दें मॉनसून के आने का वक्त अब हो चुका है । जिला फरीदाबाद में शनिवार को बरसात के आसार जताए जा रहे हैं अब देखना यह है कि क्या इस मेहनत से जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा या नहीं।

नगर निगम का दावा शहर में इस बार नही होगा हाईवे पर जलभराव

जगह-जगह जलभराव की समस्या होने की वजह से फरीदाबाद थोड़ी सी बारिश में ही डूब जाता है लेकिन इस बार निगमायुक्त डॉ गरिमा मित्तल का यह कहना है की मॉनसून में होने वाली बरसात के लोगों के लिए मुसीबत नहीं बनेगी और लोक मौसम का लुत्फ बिना जलभराव के उठा सकेंगे ।