प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर उतरूंगा पूरी तरह खरा : कृष्णपाल गुर्जर

0
246

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार मेंं फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विद्युत एवं ऊर्जा भारी उद्योग जैसे अह्म मंत्रालयों का कार्यभार मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांटकर एवं ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।

इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा एवं युवा समाजसेवी पारस राय ने मिलकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मुंह मीठा कराया और उन्हें बुक्का भेंट करके बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और पहले के मुकाबले और अधिक मेहनत करके फरीदाबाद सहित देश के विकास में अपना योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर उतरूंगा पूरी तरह खरा : कृष्णपाल गुर्जर

उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही है और हाईकमान जो उन्हें जिम्मेदारी देती है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाने का पूरा प्रयास करते है। इस अवसर पर भाजयुमो के जिलामंत्री गोल्डी अरोड़ा व युवा समाजसेवी पारस राय ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर को दो अह्म मंत्रालय देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबादवासियों को जो सम्मान देने का कार्य किया है, उसके लिए यहां की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर उतरूंगा पूरी तरह खरा : कृष्णपाल गुर्जर

उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर के अह्म मंत्रालय में आने से फरीदाबाद के विकास को और गति मिलेगी और आने वाले समय में यह जिला विकास के मामले में और शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ है और देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रावल, विकास शुक्ला, आशीष माटा मुख्य रूप से मौजूद थे।