पति से हुई लड़ाई के बाद आधी रात को 3 किलो चीनी लाई पत्नी ने चासनी बना पति के ऊपर उड़ेल दी

0
276

एक कहावत बहुत पुरानी है कि घर में चार बर्तन होते हैं तो खटक रही हैं ऐसा ही कुछ पति पत्नी का रिश्ता भी होता है जहां सुबह रूठना तो शाम को मनाना होता ही होता है। कई बार लड़ाई इतनी हद पार कर जाती है की नौबत हाथापाई से लेकर कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है। मगर आपने कभी सुना है कि नोकझोंक इतनी बढ़ जाए कि आधी रात को चीनी की चाशनी ही पति के उड़ेलने के लिए पत्नी आधी रात को 3 किलो चीनी लेकर आ जाए।

पति से हुई लड़ाई के बाद आधी रात को 3 किलो चीनी लाई पत्नी ने चासनी बना पति के ऊपर उड़ेल दी

ऐसा ही एक वाक्या पिछले साल अमेरिका से सामने आया था. यहां एक महिला ने पति से लड़ाई के बाद उसके ऊपर चीनी से बनी खौलती चाशनी डाल उसकी जान ले ली। वहीं अमेरिका के चेस्टर क्राउन कोर्ट ने अब इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए
कोर्ट ने 59 साल की करीना स्मिथ कोकम से कम 12 साल जेल की सजा सुनाई है। उसपर अपने 81 साल के पति माइकल बाइनेस की हत्या का आरोप था. सबूतों के आधार पर करीना का जुर्म साबित हो गया. उसने अपने पति से झगड़ा होने पर उसे जलाकर मार दिया. इस हत्या के लिए करीना ने तीन किलो चीनी का इस्तेमाल किया था।

पति से हुई लड़ाई के बाद आधी रात को 3 किलो चीनी लाई पत्नी ने चासनी बना पति के ऊपर उड़ेल दी

जब करीना को पति की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया तो पहले वो मुकर गई हैं। काफी सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म को कबूल किया गया था। ने बताया कि वो माइकल से झगड़कर परेशान हो चुकी थी. घटना वाले दिन से एक सुबह पहले दोनों की जमकर बहस हुई थी। इसके बाद करीना मार्केट गई और तीन किलो चीनी खरीद लाई। उसने इस चीनी को पानी मिलाकर चाशनी बनाई हैं। जब रात को माइकल सो रहा था तब उसने खौलती चाशनी को अपने पति पर डाल दिया. इससे माइकल के हाथ और सीने में फोड़े हो गए। थोड़ी देर उसे तड़पाने के बाद करीना ने अस्पताल में फोन किया और माइकल को एडमिट करवाया। अब करीना को कोर्ट ने कम से कम 12 साल जेल की सजा सुनाई है।

पति से हुई लड़ाई के बाद आधी रात को 3 किलो चीनी लाई पत्नी ने चासनी बना पति के ऊपर उड़ेल दी

गौरतलब, हत्या का ये मामला 14 जुलाई 2020 को सामने आया था. आधी रात अचानक माइकल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी बॉडी 36 परसेंट जल गई थी. माइकल के ऊपर चिपचिपी चीज गिरी थी. डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू किया। तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. चिपचिपी चीज के कारण माइकल की बॉडी की चमड़ी बुरी तरह झुलसी हुई थी।वहीं जांच में पता चला कि उसके ऊपर खौलती चाशनी डाल दी गई थी. ये काम किसी और ने नहीं, उनकी बीवी ने किया था।