फरीदाबाद। हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनावों की प्रक्रिया अब तेज होने लगी है। इसी कड़ी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में तिगांव, पृथला व बल्लभगढ़ क्षेत्र के युवाओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में युवा कांग्रेस फरीदाबाद (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास दायमा, राजकुमार गोगा चंदावली, अमित तंवर, सूरज सेंगर बल्लभगढ़ ने अभिलाष नागर को समर्थन देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा उनके पक्ष में कांग्रेस की मेम्बरशिप बनाने का विश्वास दिलाया।
वहीं सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, वेदपाल दायमा, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, वरूण तेवतिया, अशोक रावल, विकास वर्मा एडवोकेट, राजेश खटाना, कृष्ण अत्री, अनिल नेताजी, संजय सोलंकी।
गिरीश भारद्वाज, विकास फागना, गजना कालीरमन, मोहित लोहिया, प्रदीप धनखड़, अनिल चेची, सुंदर नेताजी, जैना पंडित, गंगाराम जाट, नीरज गुप्ता, बाबूलाल रवि, मुकुट पाल, सतेंद्र वकील सहित सम्मेलन में आए युवाओं ने भी सर्व सम्मति से अभिलाष नागर को अपना आर्शीवाद देते हुए एक स्वर में उन्हें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) बनाने के समर्थन में हाथ उठाकर सहमति जता दी।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, तरूण तेवतिया, जगन डागर, वेदपाल दायमा व गुलशन बगगा ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग युवा कांग्रेस है और यह अच्छी पहल है कि युवा कांग्रेस में पढ़े लिखे शिक्षित युवा राजनीति में आने के लिए अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 60 सालों से ज्यादा शासन किया और भारत को मजबूत करने और सक्षम बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कांग्र्रेस पार्टी के नेताओं ने देशहित में अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया, लेकिन आज केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है, गरीब, मध्मयवर्गीय परिवार बढ़ती महंगाई से परेशान है और अब वह उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ युवा होते है और यह हर्ष का विषय है कि कांग्रेस का युवा संगठन बहुत मजबूत है और अब नए-नए युवा इस संगठन में आएंगे, जिससे आने वाले चुनावों में पार्टी को बल मिलेगा।
बैठक में पूर्व विधायक ललित नागर ने अभिलाष नागर को समर्थन देने पर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं युवाओं का आभार जताते हुए युवा कांग्रेसियों से अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मेम्बरशिप करके अभिलाष नागर को विजयी बनाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) पद के उम्मीदवार अभिलाष नागर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और एलएलबी की शिक्षा हासिल कर चुके है और एनएसयूआई संगठन में भी वह कार्य कर रहे है। इसके अलावा जिले व प्रदेश के राजनैतिक समीकरणों से भी वह भली भांति परिचित है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…