क्या आप जानते हैं, की एक कैबिनेट मंत्री को कितनी Salary और क्या क्या सुविधाएं मिलती है: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते बुधवार को नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए राजनेताओं को शपथ दिलाई गई। इस मंत्रीमंडल विस्तार में कुल 43 लोगों को मंत्री पद का कार्यभार संभालने का मौका दिया दिया गया है। जिन 43 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई इनमें 15 नेताओं को कैबिनेट मंत्री और 28 को राज्य मंत्री बनाया जाएगा।
लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि पीएम मोदी द्वारा इस मंत्रीमंडल का विस्तार आने वाले वर्ष 2022 में पांच राज्य में चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रीमंडल विस्तार किया गया है।
नए मंत्रिमंडल में युवा नेता को मौका दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट मिनिस्टर और राज्यमंत्री को प्रतिमाह कितनी सैलरी मिलती है। मंत्री बनने पर सांसद का कार्यभार संभालने के बाद इन नेताओं को किस प्रकार की सुविधाएं मिलती है।
क्या यह सांसद उन सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं या नहीं। क्या आपको पता है कैबिनेट मंत्री को कितनी सैलरी मिलती है? चलिए आपको बताते हैं कि सैलरी के साथ साथ और क्या क्या सुविधाएं मिलती है।
एक कैबिनेट मंत्री को प्रतिमाह 1 लाख रुपए वेतन के रूप में मिलता है। साथ ही इन मंत्रियों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के रूप में 70 हजार रुपए, कार्यालयी भत्ता 60 हजार रुपए और सत्कार भत्ता 2 हजार रुपए मिलते हैं। राज्य मंत्रियों को 1 हजार रुपए हर रोज और डिप्टी मंत्री को 600 रुपए प्रतिदिन सत्कार भत्ता मिलता है।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री को भी संसद सदस्य की तरह ही यात्रा भत्ता, रेल यात्रा सुविधाएं, स्ट्रीमर पास, आवास, टेलीफोन सुविधाएं, और वाहन क्रय के लिए भुगतान, अगर किसी वजह से लोकसभा भंग हो जाती है तो लोकसभा भंग होने तक दोबारा से लोकसभा गठित होने तक टेलीफोन कॉल, बिजली यूनिट, पानी यूनिट को प्रयोग करने कि सुविधाएं मिलती हैं।
सोचने वाली बात यह है कि लोकसभा भंग होने पर भी वो सरकारी खर्च पर बिजली, पानी और टेलीफोन का प्रयोग कर सकते हैं। राज्यमंत्री को सुविधाएं कैबिनेट मंत्री के बराबर मिलती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…