निगम ने भेजा तीन एजेंसियों को नोटिस,नही किया टैक्स जमा तो संपत्ति होगी कुर्क

0
262

फरीदाबाद : निगम इस समय अपने आर्थिक संकट में बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है उन सब की एजेंसीयों या लोगों को नोटिस जारी कर रहा है जिन्होंने अभी तक अपना टैक्स या बिल जमा नहीं कराया है

इसी कड़ी में नगर निगम का विज्ञापन कार्य देख रही है तीन एजेंसियों ने 2 साल का टैक्स जमा नहीं कराया इसके लिए आखिरकार निगम प्रशासन ने तीनों एजेंसियों पर एक नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर बकाया जमा राशि कराने को कहा गया है

निगम ने भेजा तीन एजेंसियों को नोटिस,नही किया टैक्स जमा तो संपत्ति होगी कुर्क

इसके बाद यदि यह एजेंसी अपना 3 दिन में टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो निगम इनकी संपत्ति को कुर्क कर अपने टैक्स की वसूली करेगा, वहीं नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम ने द्वारा ओल्ड फरीदाबाद एनआईटी व बल्लभगढ़ जॉन में तीन अलग- अलग फर्म को यूनीपोल व गेन्ट्री पर विज्ञापन के लिए ठेका दिया गया था

निगम ने भेजा तीन एजेंसियों को नोटिस,नही किया टैक्स जमा तो संपत्ति होगी कुर्क

इस एजेंसीओं पर नगर निगम का करीब सात करोड़ का टैक्स बकाया है साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन एजेंसी को कई बार नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने के लिए इतल्ला भी कर चुका है लेकिन अभी तक इन एजेंसियों द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया गया था

निगम ने भेजा तीन एजेंसियों को नोटिस,नही किया टैक्स जमा तो संपत्ति होगी कुर्क

उन्होंने यह भी बताया कि एजेंसियों ने समझौते की शर्त का उल्लंघन किया ऐसे में अब तीनों फर्मों को आखिरी बार नोटिस दिया गया है यदि अभी भी निगम का टैक्स एजेंसियों ने बकाया जमा नही कराया तो इनकी प्रॉपर्टी जप्त कर उसे टैक्स वसूली की जाएगी।

लोगो को भेजे जा चुके हैं बिल

आर्थिक संकट से जूझता निगम अब टैक्स वसूली पर जोर दे रहा है चाहे वो पानी बिजली के बिल हो या एजेंसियों के टैक्स। अभी तक निगम उन लोगों ऑनलाइन बिल भेज चुका है

निगम ने भेजा तीन एजेंसियों को नोटिस,नही किया टैक्स जमा तो संपत्ति होगी कुर्क

जिन्होंने अपने बिल नही भरा है इसके एक ऑनलाइन प्लेटफार्म भी तैयार किया गया है जिससे निगम दफ्तर के चक्कर ना काटकर ऑनलाइन आसानी से बिल या टैक्स जमा हो सकता है