हरियाणा के लड़के को डीजे पर नाचने के लिये मिली मौत की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

0
267

आजकल शादियों में जब तक डीजे ना हो तब तक शादी फीकी और बैरंग नजर आती है लेकिन कभी-कभी डीजे भी मुसीबत का कारण बन जाता है ऐसा ही कुछ सोनीपत की एक शादी में देखने को मिला जहां पर डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों की आपस में कहासुनी हो गई

झगड़ा बढ़ता देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया लेकिन किसी को क्या पता था की यह झगड़ा किसी की जान का दुश्मन बन जाएगा

हरियाणा के लड़के को डीजे पर नाचने के लिये मिली मौत की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि पानीपत के समालखा निवासी संदीप अपने ताऊ के लड़के अभिषेक ,पवन,प्रवीण सहित चार अन्य दोस्तों के साथ गन्नौर गढी के झालरों निवासी अपने दोस्त मोनू के यहां शादी में शिरकत के लिए आया था

लेकिन डीजे पर नाचने के दौरान उसका झगड़ा सफीदों के गांव का जयपुर निवासी जॉनी व उसके दोस्तों के साथ हो गया वहां मौजूद लोगों ने उस समय तो मामले को बीच-बचाव करके शांत करवा दिया लेकिन बाद में इन लोगों ने बीच रास्ते में sandeep को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मृत्यु हो गई।

हरियाणा के लड़के को डीजे पर नाचने के लिये मिली मौत की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल हुआ यूं कि लोगों द्वारा झगड़े को शांत कराने के बाद संदीप अपने ताऊ के लड़के व दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर घर की तरफ रवाना हुआ लेकिन जयपुर निवासी जॉनी व उसके साथियों ने उसका पीछा किया और घड़ी झाझरा रोड पर पावर हाउस के नजदीक घेर लिया इस दौरान संदीप के दोस्त अभिषेक पवन प्रवीण ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए साथ में लगते खेतों में छुप गए

हरियाणा के लड़के को डीजे पर नाचने के लिये मिली मौत की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

लेकिन संदीप जॉनी और उसके दोस्तों के पकड़ में आ गया जॉनी ने आव देखा न ताव sandeep को जमकर पीटने लगा कुछ देर बाद सभी साथी खेतों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि संदीप खून में लथपथ हुआ बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है sandeep को इलाज के लिए तुरंत गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए

हरियाणा के लड़के को डीजे पर नाचने के लिये मिली मौत की सजा, जाने क्या है पूरा मामला

जहां डॉक्टरों ने उसे मैं तो घोषित कर दिया गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान संदीप के पेट में गहरी चोट आई है जिससे उसकी मौत हो गई है गन्नौर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि इनकी आपस में पहले से कोई रंजिश नहीं थी शादी में डीजे पर नाचने के दौरान ही यह सब हुआ