पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा, एक्सईएन पर की हमले की कोशिश

0
206

गर्मियों का आगाज होते ही जिले में पानी की किल्लत का भी आगाज हो जाता है। ‌ पेयजल किल्लत से परेशान लोग प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हैं ऐसा ही कुछ आज सेक्टर 25 स्थित जलघर में देखने को मिला जहां सेक्टर 23, 22, और संजय कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा बीजेपी सरकार और नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, सेक्टर 22, 23 और संजय कॉलोनी में भी पिछले 2 महीने से नियमित तौर पर जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे परेशान होकर आज लोगों ने जलघर पर जमकर प्रदर्शन किया।

पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा, एक्सईएन पर की हमले की कोशिश

प्रदर्शन में वार्ड नंबर 3 के पार्षद जय वीर खटाना भी मौजूद रहे। ‌ हालात इतने बिगड़ गए कि गुस्साए लोगों ने एक्सईएन पर हमला करने की कोशिश की। ‌ मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को काबू किया तथा लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा।


स्थानीय निवासी मधुमति ने बताया कि संजय कॉलोनी में पिछले 2 महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। ‌ पानी ना होने से हम टैंकरों से पानी खरीद खरीद कर अपना गुजारा कर रहे हैं। टैंकर वालों ने भी मनमानी की हुई है जहां पहले 2 रुपए में बाल्टी भरी जाती थी वहीं अब टैंकर वाले 5 रुपए ले रहे हैं।

पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा, एक्सईएन पर की हमले की कोशिश

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि पानी की समस्या की शिकायत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से भी की जा चुकी है परंतु उनसे शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ‌ उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 महीने में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।


मौके पर पहुंचे सेक्टर 58 थाना एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि इस विषय में एसडीएम से बात की गई है। आगामी 10 दिनों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा, एक्सईएन पर की हमले की कोशिश

क्या कहना है पार्षद का
वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना ने बताया कि निगमायुक्त डॉक्टर गरिमा मित्तल काम के नाम पर कुछ नहीं कर रही। पानी की समस्या को लेकर उनसे कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती है।

आज संजय कॉलोनी के लोगों ने यह इकट्ठा होकर अपना प्रदर्शन किया है तथा अपनी मांगे रखी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिनों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

गौरतलब है कि नगर निगम शहर में पानी की किल्लत का स्थाई समाधान नहीं कर पा रहा है। शहर में 300 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है परंतु निगम 270 एमएलडी पानी की ही आपूर्ति कर पाता है बाकी 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जाती है।