डबुआ- पाली रोड इस तरह बन रहा है लोगों के लिए परेशानी का कारण, प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान

0
441

डबुआ पाली रोड का अधूरा निर्माण कार्य लोगों के लिए इन दिनों परेशानी का सबब बना हुआ है। अधूरे निर्माण कार्य के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल होते रहते हैं परंतु प्रशासन का इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं है।

दरअसल, एनआईटी 86 के पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने डबुआ पाली रोड को बनाने के लिए कार्य किया था परंतु उनके सत्ता से जाने के बाद डबुआ पाली रोड का निर्माण कार्य भी अधर में लटक गया।

डबुआ- पाली रोड इस तरह बन रहा है लोगों के लिए परेशानी का कारण, प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान

यहां पर सड़क को आधा बना दिया गया है वहीं आधी सड़क को छोड़ दिया गया है। अधूरे निर्माण कार्य से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि इस सड़क को पूरा बना दिया गया है परंतु 200 मीटर का क्षेत्र छोड़ दिया गया है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है तथा यह सड़क डबुआ गांव को पाली गांव से जोड़ती है।

यहां से गुजरने वाले एक राहगीर ने बताया कि इस सड़क की हालत काफी सालों से खराब है। प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

डबुआ- पाली रोड इस तरह बन रहा है लोगों के लिए परेशानी का कारण, प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान

एक अन्य राहगीर ने बताया कि सड़क के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। बारिश के दिनों में तो हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। यहां से गुजरने वाला कोई ना कोई व्यक्ति चोटिल होता रहता है परंतु इन सब के बावजूद भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं है।


गौरतलब है कि डबुआ पाली सड़क को लेकर समाजसेवी अपने प्रदर्शन भी कर चुके हैं परंतु प्रदर्शन के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है ऐसे नहीं है सोचने का विषय है कि कब तक सड़क का निर्माण कार्य हो पाता है।