ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अचानक मारा छापा , नियम तोड़ने वालों के काटे अंधाधुंध चालान

0
418

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में भीड़ लगाने वाले दुकानदार और बिना मास्क लोगों पर लगा जुर्माना

फरीदाबाद : कोरोना कोहराम जोरो शोरों से फरीदाबाद में भूचाल मचा रहा है । फरीदाबाद का शासन, प्रशासन हर कोई इस समय इस बात से परेशान है कि आखिर कोरोना की रफ्तार को आखिर कैसे रोका जाए । देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है इसलिए प्रतिबंधों को हटाना भी अनिवार्य है। लेकिन कोरोना के कोहराम को बढ़ने नहीं देना है ।

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अचानक मारा छापा , नियम तोड़ने वालों के काटे अंधाधुंध चालान

फरीदाबाद जिले का प्रशासन भीड़ भाड़ भरे इलाकों में नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कानून कार्यवाही कर रहे है। सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। यहीं नहीं बाटा फ्लाईओवर पर भी मास्क ना लगाने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है । कल भी फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उलंघन करने वाले लोगों का 500 रुपए का चालान काटा।

बता दें कि आज ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई । ये भी बताते चले की मास्क लगाए बिना मार्केट ने घूमने वाले लोगों को भी हड़काया गया । दुकानों पर नियमो का उलंघन करने वाले लोगों का चालान भी काटा गया और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की चलती फिरती दुकानों को भी हटाया गया।

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अचानक मारा छापा , नियम तोड़ने वालों के काटे अंधाधुंध चालान

फरीदाबाद में कोरोना के मामले समुन्द्र में आए तूफान की तरह बस बढ़ता जा रहा है रुकने का नाम नहीं ले रहा और काफी तेजी से तबाही भी मच रही है । अब इस समय एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको खुद की सुरक्षा खुद करनी होगी नियमों कि पालना करनी होगी तब ही देश इस महामारी से बाहर निकल पाएगा । हमारे पाठकों से भी अपील है कि कोरोना काल के दौरान आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा इसलिए अपने साथ साथ अपनों कि भी सुरक्षा का भी जिम्मा उठाए।