बिजली निगम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरों पर लगाया गया करोड़ों का जुर्माना

0
373

प्रदेश में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बिजली चोरों को पकड़ने के लिए निगम की ओर से 482 टीमों का गठन किया गया। जांच में पता चला कि 29,948 बिजली कनेक्शनों में 6015 जगह बिजली की चोरी की जा रही थी।

प्रदेश में अब तक 20 प्रतिशत से ज्यादा कनेक्शनों पर चोरी सामने आने के बाद कार्रवाई की गई। यानी हर पांचवा बिजली उपभोक्ता बिजली की चोरी कर रहा है और इससे सरकारी खजाने का काफी नुकसान हो रहा है। इसके लिए निगम की ओर से 482 टीमों का गठन किया और एकाएक जब छापे मारे गए तो 29,948 बिजली कनेक्शनों में 6015 जगह बिजली की चोरी की जा रही थी।

बिजली निगम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरों पर लगाया गया करोड़ों का जुर्माना

इन कनेक्शनों पर 13,985 किलोवाॅट का लोड था यानि इतनी बिजली चोरी हो रही थी। ऐसे में निगम ने कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले लोगों पर 25 करोड़ 62 लाख 79 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और अब भी कार्यवाही जारी है। एक ओर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही दूसरी ओर बिजली की डिमांड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसे में निगम भी हैरत में था कि जितना अधिकृत लोड या डिमांड है, उससे कहीं ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। इसलिए निगम अधिकारियों ने इन बिजली चोरों को पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की।

बिजली निगम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरों पर लगाया गया करोड़ों का जुर्माना

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण की 250 टीमों ने जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में 17,752 कनेक्शन की जांच की तो पता चला कि इनमें से 2660 कनेक्शन में बिजली चोरी की जा रही थी। इससे 6177 किलोवाट बिजली चोरी पर 10.92 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। ऐसे ही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण की 232 टीमों ने दिल्ली व हिसार जोन में 12,196 बिजली के कनेक्शन की जांच की, जिनमें से 3355 कनेक्शन में बिजली चोरी के मामले सामने आए।

7808 किलोवाट बिजली चोरी पर करीब 14.69 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले फरवरी में भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से राज्य के औद्योगिक और अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। उस समय निगम की टीमों ने 4295 कनेक्शन चेक किए, जिनमें से 1411 पर बिजली चोरी के मामले सामने आए और उन पर 3037 किलोवाट बिजली चोरी किए जाने पर 5.59 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

बिजली निगम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरों पर लगाया गया करोड़ों का जुर्माना

हिसार में लगभग 1800 कनेक्शन की जांच की गई जिसमें 449 पर चोरी पकड़ी गई। अगर आंकड़ों की बात करें तो चोरी के मामले में पलवल सबसे आगे है। यहां 64.15 प्रतिशत कनेक्शनों पर चोरी हो रही थी। जिले में कुल 583 कनेक्शनों की जांच में 374 चोरी करते पाए गए।

यूएचबीवीएन क्षेत्र

17752 कनेक्शनों की जांच
2660 कनेक्शनाें पर मिली चोरी
14.98% कनेक्शन पर मिली चोरी

बिजली निगम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरों पर लगाया गया करोड़ों का जुर्माना

डीएचबीवीएन क्षेत्र

12196 कनेक्शनों की जांच
3355 कनेक्शनाें पर मिली चोरी
27.50% कनेक्शन पर मिली चोरी

कुल-29948 कनेक्शनों की हुई जांच
6015 पर मिली चोरी

कुल जुर्माना-‌2562.79 लाख

बिजली चोरी पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य में लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बिजली चोरी को रोकना बहुत जरूरी है। इसके लिए विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि सभी लोगों को बिजली मिलती रहे।