इंडस्ट्री टाउन सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद पर जोर, मिलेगी हर मूलभूत सुविधा

0
278

फरीदाबाद: शहर की सड़क ,पानी ,सीवर, पेयजल के हाल कैसे है इससे हर कोई वाफिक है लेकिन यह सोचने की बात है कि जिस स्थान से लोगो के रोजगार या शहर टैक्स भुकतान वाली जगह होती है वहाँ पर भी यदि सड़के टूटी फूटी रहेगी तो कैसे फरीदाबाद स्मार्ट शहर बन पाएगा

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण सेक्टर 24 को अब मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद शुरू कर रहा है साथ ही एफएमडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने ऐसे सेक्टर के समस्याओं पर ध्यान देते हुए समाधान की योजना पर जो दिया जा रहा है

इंडस्ट्री टाउन सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद पर जोर, मिलेगी हर मूलभूत सुविधा

इस कड़ी में उद्यमियों को की मांग है कि इस सेक्टर को मॉडल सेक्टर बनाया जाए यदि यह सेट कर मॉडल सेक्टर बनता है तो यह जिले का पहला औद्योगिक मॉडल सेक्टर होगा जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी चाहे वह पेयजल होशियार हो पानी की निकासी और बिजली की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा

इंडस्ट्री टाउन सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद पर जोर, मिलेगी हर मूलभूत सुविधा

विगत कुछ दिनों पहले से बात की जाए तो सभी होते हुए ट्रैक्टर समस्याओं से घिरे हुए हैं इसमें से एक प्रति 24 भी है जहां पांच सौ से अधिक उद्योग है यहां हजारों श्रमिक काम करने आते हैं इस जगह से इन लोगों के घर चलते हैं लेकिन अपने कार्यालय या फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए इन सभी श्रमिकों को इस सेक्टर की खस्ताहाल सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है हालांकि कुछ चड़के सही है बाकी सब ऊपर गद्दे है यदि बात की जाए सीवर लाइन की तो वह क्षमता से मुताबिक काफी नहीं है इस वजह से यहां पर सीवर भी जाम रहता है

पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर ओवरफ्लो होकर बहता है बारिश होते ही सड़कें पानी में डूब जाती हैं कई दिन तक पानी यहां से निकल नहीं पाता है वही सेक्टर में दूषित पेयजल की आपूर्ति की समस्या है

इंडस्ट्री टाउन सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद पर जोर, मिलेगी हर मूलभूत सुविधा

अगर बात कीजिए स्पीडलाइट की तो सड़कों के किनारे खड़े हुए इन खंभों पर लाइट है कभी-कभार ही जगमगाती हुई नजर आई है हालांकि टूटी हुई सड़क के साथ-साथ की सड़कों की लाइटों ना जलना टाट में प्रबंध का काम करता है

मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद होगी शुरू

एफएम डीएनए इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर के रूप में तैयार करने की ठानी है इस समय यह सेक्टर बुरे हालातों से गुजर रहा है लेकिन एफएमडीए अब ऐसे मॉडल सेक्टर बनाने के कार्य पर आगे बढ़ गया है यहां पर पानी का इंतजाम होगा और उसके लिए अलग अलग से पाइप लाइनों को बिछाएगा वही सीवर लाइन को जरूरत के हिसाब से डाली जाएगी

इंडस्ट्री टाउन सेक्टर 24 को मॉडल सेक्टर बनाने की कवायद पर जोर, मिलेगी हर मूलभूत सुविधा

इस संर्दभ में एफएमडीए की अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल ने कहा कि उधमियों की मांग पर इस सेक्टर को मॉडल बनाने की रुपरेखा तैयार कर ली जाएगी आगे प्रस्ताव भेजा जायेगा

वही फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान जीएस त्यागी ने कहा कि सेक्टर 24 को मूलभूत सुविधाओं मिलना बेहत जरूरी है प्रदेश को राजस्व देने में औद्योगिक नगरी नम्बर वन है