13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव कुरैशीपुर से बरामद कर, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

0
320

थाना धौज क्षेत्र में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की घर से बिना किसी को कुछ बताये चली गई। लड़की के घरवालों ने काफी खोजबीन की। लेकिन नाबालिग लडकी के बारे में कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस में नाबालिग लडकी के लापता होने की सूचना दर्ज कराते हुए उसे ढूँढ़ने में मदद करने की बात कही। पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर नाबालिग लडकी को बरामद किया है।

13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव कुरैशीपुर से बरामद कर, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी से बातचीत करने पर पता चला कि लड़की 5 वी कक्षा में पढती है लडकी ने बताया कि उसकी मॉ ने फोन को लेकर डांट दिया था जिसको लेकर वह अपनी माँ से नाराज हो गई थी। इसलिए बिना किसी को कुछ बताये वह अपनी मौसी के घर जा रही थी।

लडकी को तकनीकी सहायता से कुरौशीपुर से ही बरामद कर उसकी मौसी से सम्पर्क किया गया। लडकी को उसकी मौसी के साथ थाना में लाया गया।पुलिस ने नाबालिग लडकी को परिवार वालों को पुलिस थाना पर बुलाया।

13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव कुरैशीपुर से बरामद कर, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लड़की को उसके परिजनों को सौंपते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि आज के युग में माता-पिता को अपने बच्चों, विशेष तौर पर नाबालिग लड़कियों की गतिविधियों का ध्यान रखना चाहिए।

अन्यथा, छोटी-मोटी बात पर नाराज होकर घर से जाने वालों को आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग अपने विश्वास में लेकर गलत रास्ते की ओर धकेल देते हैं।अपने बच्चे को सुरक्षित वापस प्राप्त करते ही नाबालिग के स्वजनों ने फरीदाबाद पुलिस के प्रति भरोसा जताते हुए आभार व्यक्त किया।