जाने क्या हुआ जब 250 किलो का बाघ आ गया दंपत्ति के सामने, हो गयी हालत खराब

0
243

क्या कभी आपने सोचा है कि आप कहीं जा रहे हैं और अचानक से रास्ते में बाघ घूमता हुआ मिल जाये। आप उस समय क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि डर के मारे आपके पसीने छूट जाएंगे और आप वहां से भागने का सोचेंगे। सोशल मीडिया पर एक फोटो इन दिनों काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो रही है। बस ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व के पास मौजूद एक रोड पर देखने को मिला।

इस रोड पर लोग रोज की तरह सफर कर रहे थे। तभी अचानक से यहां एक शानदार बाघ आ गया। बाघ देख सभी लोगों की हालत बहुत खराब हो गयी। वहीं सबसे पहले बाघ बीचोबीच रोड पर आ जाता है और पहले सभी को घूरता है फिर रास्ता क्रॉस कर निकल जाता है।

जाने क्या हुआ जब 250 किलो का बाघ आ गया दंपत्ति के सामने, हो गयी हालत खराब

ऐसे में दूर से खड़े लोग ये नजारा देख रहे होते है। जी हां बीच सड़क में घूमता बाघ देख लोगों की हालत इतनी खराब हो गई कि किसी की भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई और लोग खड़े होकर बाघ के उठने का इंतजार करने लगे। फोटो में देखा जा सकता है कि बाघ सड़क पार कर रहा है।

जाने क्या हुआ जब 250 किलो का बाघ आ गया दंपत्ति के सामने, हो गयी हालत खराब

उसके पीछे कई सारे लोग कार-बाइक लेकर खड़े हैं, और इंतजार कर रहे हैं कि कब बाघ सड़क से हटे और वो आगे जाएं। बाघ ने यह रोड किसी राजा की तरह क्रॉस की। जैसे वह बता रहा हो कि इस जंगल पर सिर्फ उसका ही राज है।

जाने क्या हुआ जब 250 किलो का बाघ आ गया दंपत्ति के सामने, हो गयी हालत खराब

वह इंसानों को देख जरा भी भयभीत नहीं हुआ। इस अद्भुत नजारे को 29 साल के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भार्गव श्रीवारी ने अपने कैमरे में उतार लिया। वे बताते हैं कि जब मैंने ये नजारा देखा तो खुद को रोक नहीं पाया।

यह एक शानदार पल था जिसे मुझे कैमरे में हर हाल में कैद करना ही था। उनके द्वारा खींचे गए फोटोज़ बहुत शानदार आए हैं।अब 250 किलो वजन की ये बाघ की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जाने क्या हुआ जब 250 किलो का बाघ आ गया दंपत्ति के सामने, हो गयी हालत खराब

बताया जा रहा है कि बाघ के चले जाने ले बाद भी लोग वहां से गुजरने में डर रहे थे कही पीछे से बाघ हमला न कर दे। खैर काफी देर बार लोग वहां से निकले। बताते चलें कि ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व में करीब 80 बाघ रहते हैं। ऐसे में यहां बाघों का दिख जाना कोई दुर्लभ बात भी नहीं है। यहां के लोग अक्सर इस तरह के नजारे देखते रहते हैं।