डेढ़ करोड़ में खरीदी थी Lamborghini, 20 मिनट में ही उड़ गए परखच्चे

0
569

नई गाड़ी पर एक खरोंच भी आ जाए तो क्या हाल होता है ? वो छोड़िए, जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लैम्बोर्गिनी कार की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि इस कार को एक शख्स ने 20 मिनट पहले ही खरीदा था, लेकिन 20 मिनट बाद जो इस लैम्बोर्गिनी की हालत हुई उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। शोरूम से निकलने के 20 मिनट बाद ही कार के परखच्छे उड़ गए।

इस लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार को शख्स ने 2 लाख यूरो (लगभग 1,69,42,700 रुपये) में खरीदा था। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने बताया कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए इस हादसे में लैम्बोर्गिनी कार चालक और वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस हादसे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

डेढ़ करोड़ में खरीदी थी Lamborghini, 20 मिनट में ही उड़ गए परखच्चे

अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने लेम्बोर्गिनी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘M1 वेस्ट यॉर्कशायर में लैम्बोर्गिनी अचानक खराब होकर बीच सड़क पर रुक गई।तभी एक वैन ने उसे ठोक दिया। आपको बता दे कि ऐसी स्थिति में आप कतई मत घबराएं। अगर आपके वाहन का इंश्योरेंस है तो आपको स्पॉट पर कोई समझौता नहीं करना चाहिए।

डेढ़ करोड़ में खरीदी थी Lamborghini, 20 मिनट में ही उड़ गए परखच्चे

कुछ तय प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए या दूसरी पार्टी को पुलिस के पास चलने को कहना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप पर कोई लायबिलिटी नहीं आएगी। अगर आपका वाहन इंश्योर्ड है तो क्षतिपूर्ति का जिम्मा आपकी इंश्योरेंस कंपनी का हो जाता है।

डेढ़ करोड़ में खरीदी थी Lamborghini, 20 मिनट में ही उड़ गए परखच्चे

इंश्योरेंस कंपनियां इसके लिए कुछ शर्त भी रखती हैं। मसलन ड्राइविंग कर रहे शख्स के पास दुर्घटना के वक्त ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित अन्य कागज होने चाहिए। वैसे तो किसी की इतनी महंगी कार की धज्जियां उड़ना वाकई चौकानें वाली बात है। किसी की भी हालत खराब हो जाएगी, ऐसे में बड़े ही सावधानी से गाड़ी को चलाएं ताकि आपको और गाड़ी को कुछ न हो।