शादी की पहली रात पत्नी को हुआ पेट मे दर्द, दवाई लेकर आया दूल्हा तो उड़ गए होश

0
587

लुटेरी दुल्हनों के फिल्मी किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन हम अब जो खुलासा करने जा रहें हैं वो आपके होश उड़ा देगा। ये किसी एक दुल्हन की करतूत का जिक्र नहीं। ये इक्के दुक्के किस्सों का भी जिक्र नहीं। ये है लुटेरी दुल्हनों की पूरी इंडस्ट्री की हैरान करने वाली दास्तान। जिसका पर्दाफाश हुआ तो सब दंग रह गए। इनकी करतूत जानकर आपको ये कहानी फिल्मी लग सकती है।

एक बारगी ये भी लग सकता है कि क्या ऐसा सचमुच की ज़िंदगी में हो सकता है भला? लेकिन आप जो सोच नहीं सकते, एमपी से लेकर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में हाथ मार रही लुटेरी दुल्हनें वो सबकुछ कर सकती हैं। ये पहले शादी करती हैं, फिर रातों-रात रुपये-पैसे, गहने-ज़ेवर लेकर रफूचक्कर हो जाती हैं और दूल्हा बेचारा सिर पीटता रह जाता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि लुटेरी दुल्हनों से मिलनेवाला ये ज़ख्म कुछ-कुछ वैसा है कि ना दिखाते ही बनता है और ना छुपाते।

शादी की पहली रात पत्नी को हुआ पेट मे दर्द, दवाई लेकर आया दूल्हा तो उड़ गए होश

चलिए अब आपको एमपी की ही एक लुटेरी दुल्हन की कहानी बताते हैं जहां एमपी के भिंड जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बैरागपुरा से एक दुल्हन सुहागरात के दिन ही फरार हो गई है। यहां के मनोज सोनी ने दलाल के माध्यम से 35 हजार देकर लड़की को शादी के लिए लाया था। कुछ नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में युवक ने सात फेरे लिए थे। बताया जा रहा है कि लड़की लुटेरी दुल्हन थी। इसके बावजूद दूल्हे को उम्मीद है कि दुल्हन घर लौटकर आएगी।

शादी की पहली रात पत्नी को हुआ पेट मे दर्द, दवाई लेकर आया दूल्हा तो उड़ गए होश

इसकी वजह से अभी तक उसने पुलिस में शिकायत नहीं की है। पूरे एमपी में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को चूना लगाते हैं। पूरी ख़बर ये कि सुहागरात के दिन रात 11 बजे दुल्हन ने पति को कमरे में बोली की पेट में दर्द हो रहा है। इस पर पति ने कहा कि शायद गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा हो.थोड़ी देर बाहर में टहल लो। दुल्हन करीब एक घंटे तक टहलती रही। वह आकर बोली कि पेट में दर्द कम नहीं हो रहा है। इसके बाद युवक ने कहा कि मैं मोहल्ले की दुकान से दर्द की दवा लेकर आता हूं।

शादी की पहली रात पत्नी को हुआ पेट मे दर्द, दवाई लेकर आया दूल्हा तो उड़ गए होश

थोड़ी देर बाद जब युवक बाजार से दवा लेकर लौटा तो उसके होश उड़ गए। कमरे से दुल्हन गायब थी। उसके बाद उसने आसपास में खोजबीन की लेकिन दुल्हन का कुछ पता नहीं चल पाया। तो कुल मिलाकर बात ये है कि अगर आपको किसी के साथ ज़िंदगी बितानी है तो उसके लिए किसी विश्वासी इंसान का जीवन में आना बहुत ज़रूरी होता है।

शादी की पहली रात पत्नी को हुआ पेट मे दर्द, दवाई लेकर आया दूल्हा तो उड़ गए होश

जब ऐसा नहीं होता तो दिक्कत तभी आती है। क्योंकि अगर जीवनसाथी के साथ कोई बात या फिर अनहोनी हो जाए तो पार्टनर, पूरी कोशिश करता है सबकुछ बेहतर करने कि, लेकिन ख़ुद पार्टनर ऐसा कसम उठा दे तो समझ लीजिए कि सच्चा इंसान हमेशा हताश, परेशान रहता है। तो ये हाल हैं आज के लोगों के जीवन का, खैर आप ज़रूर ऐसी बातों का ख्याल रखिएगा।