फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके

0
407

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद के वासी पिछले कई महीनों से मानसून की बरसात का इंतजार कर रहे थे । पिछले कई दिनों से आसमान से निकलती आग दोपहर में बाहर निकलने वाले लोगों को गर्मी से तपा रही थी । लेकिन 13 जुलाई कि सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जल मग्न हुई सड़कों से लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई।

इससे पहले लोग गर्मी से परेशान थे और अब बरसात होने के बाद लोगों के सामने नई परेशानी आ गई । शहर में अधिकारियों के नकारा पन की वजह से जगह-जगह पर होने वाले जलभराव ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है । शहर की पांच जलमग्न सड़कें अधिकारियों की लापरवाही से रूबरू हो जाएंगे।


गुडियार चौक

फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके



बल्लभगढ़ हाईवे पर बनें गुडियर चौक के नजदीक पिछले कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में मूसलाधार बरसात होने की वजह से सड़क पर लबालब पानी भर गया और मिट्टी की वजह से कीचड़ भी देखने को मिली जलभराव इतना था कि बच्चे उसे स्विमिंग पूल समझकर नहाने लगे और यही नहीं नगर निगम की गाड़ी भी इस पानी में अटकी रही।


सेक्टर 8

फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके



शहर का रिहायशी इलाका सेक्टर 8 जो की फरीदाबाद के जाने-माने इलाकों में से एक है लेकिन चाहे कितनी ही शिकायतें दर्ज करा दी जाए लेकिन यहां लोगों के घरों तक बारिश का पानी रोक पाना ना मुमकिन है । लोगों ने बताया कि उनके घरों में जब पानी घुसता है तो उसके साथ-साथ बीमारी फैलाने वाले कीड़े मकोड़े भी उनके किचन बैडरूम हर जगह पहुंच जाते हैं ।

बल्लभगढ़ मार्केट

फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके



सुबह चंद मिनटों की बरसात के बाद शहर में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बल्लभगढ़ की मार्केट का रहा क्योंकि इस मार्केट में रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोगों का आना जाना लगा रहता है पिछले कई दिनों से महामारी ने दुकानें बंद कर रखी थी और अब मॉनसून में जलभराव की वजह से दुकानदारों को एक बार फिर से नुकसान झेलना पड़ सकता है।


सेक्टर 12 कोर्ट रोड

फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके



फरीदाबाद का एक और रिहायशी इलाका सेक्टर 12 जहां रोजाना बड़े बड़े अधिकारियों अफसरों व वकीलों का आना जाना लगा रहता है । इस सड़क पर कई सारे गड्ढे होने की वजह से कई बार जलभराव के साथ-साथ सड़क दुर्घटना भी इस सड़क पर देखने को मिलती है।

भोजपुरी रोड

फरीदाबाद में पहली बरसात से बने, 5 हैरान कर देने वाले इलाके



डबुआ कॉलोनी लेजर वैली के सामने का नजारा जहां लोगों की कमर तक पानी भरा हुआ है सड़कों पर रखें तक पानी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों की गाड़ियां पानी में फंसी हुई दिखाई दे रही है । पार्क के बाहर का नजारा देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां कोई सड़क नहीं बल्कि एक गंदा नाला बह रहा है।