बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर

0
350

भारत : एक तरफ देश के कुछ इलाकों में बरसात आने का नाम नहीं ले रही और दूसरी तरफ कुछ इलाकों में बाड़ आ रही है । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से अचानक तेज बाढ़ आ गई, जिससे वहां बने होटलों के किनारे खड़ी गाड़ियां नाव की तरह पानी में बहने लग गई। ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जहां कई घरों में भी पानी घुस गया। प्रशासन द्वारा धर्मशाला सहित दूसरे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि धर्मशाला और उसके आसपास लगभग 3000 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर



उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पर्यटन स्थल धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ से लोगों में दहशत भी बैठ गई है । यहां का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। हालांकि अभी बाढ़ से किसी भी इलाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाढ़ के दौरान की एक तस्वीर सामने आई जिसमें शहर में बहुत ज्यादा कीचड़ दिखाई दे रहा है। तस्वीरों की बात करें तो फ्लैश फ्लड में लग्जरी कारें तैरती नजर आ रही हैं।

बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर



आदेशों के मुताबिक शिमला का नेशनल हाईवे रामपुर में झाकरी के पास बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से कई पर्यटक फंसे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में और भी बारिश की संभावना जताई है।

बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर



कांगड़ा से भी बादल फटने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादल फटने से आई बाढ़ में कांगड़ा में दो व्यक्ति कथित तौर पर गुमशुदा हैं।

बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर
Credit : ANI



धर्मशाला के पास बहने वाली मांझी नदी अभी भी उफान पर है। तेज बहाव की वजह से आसपास की दुकानें, झोपड़ियां तबाह हो चुकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ये बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र ने बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को हिमाचल भेजा दिया है ।

बादल फटने से आई  बाढ़, नाव की तरह बहने लग गई कार, घरों में घुस गया कीचड़ और Photos में तबाही का मंजर



पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 7 बंद हो गया है।



जम्मू के डोडा में भारी बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में चमोली में 7 फरवरी को नंदा देवी नेशनल पार्क क्षेत्र में भूस्खलन और बादल फटने से भीषण आपदा आई थी।
जम्मू के डोडा में भारी बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में चमोली में 7 फरवरी को नंदा देवी नेशनल पार्क क्षेत्र में भूस्खलन और बादल फटने से भीषण आपदा आई थी।