मंगलवार की सुबह मॉनसून ने फरीदाबाद में दस्तक दी। कई दिनों से मौसम वैज्ञानिक बारिश की अटकलें लगा रहा थे परंतु उनके दावे बार बार फेल होते दिखाई दे रहे थे। लेकिन आज सुबह जब आसमान से बूँदे गिरी तो लोगो ने राहत की साँस ली कि शायद अब उन्हें गर्मी से छुटकारा मिलेगा। पर फरीदाबाद में बारिश अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आती है।
सुबह की लगभग आधे से 1 घंटे की बारिश ने नगर निगम के वादों की पोल खोलकर रखदी। आसमान से बूंदों के साथ साथ नगर निगम की उपलब्धियां भी नीचे गिरती दिखाई दी जो आप नीचे तस्वीरों में देख सकते है।
बारिश के कारण यातायात हुआ ठप, रिक्शा और बाइक भी चल रहे एक ही रफ्तार से
गुड ईयर चौक पर बना स्विमिंग पूल बच्चों ने उठाया भरपूर लाभ
नगर निगम की असफलता को जोश से मनाते हुए देश का भविष्य
सेक्टर 12 कोर्ट रोड पर भरा पानी, सड़क पर है बड़े बड़े गड्ढ़े
सेक्टर 8 की सड़कों पर भी दिखा जलभराव, साइकिल से जूझते हुए पानी को पार करते हुए दंपत्ति
जिले के खाली मैदानों व खेतो में भी भरा पानी, डेंगू व मलेरिया फैलने का बढ़ा खतरा
बारिश के कारण जिले के कई नाले हुए ओवरफ्लो, लोगो को करना पड़ा भारी समस्या का सामना