पिछले 7 दिनों में फरीदाबाद की इस खूनी झील ने ली 3 लोगो की जान

0
557

फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र में बनी कृत्रिम झील अक्सर लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है जिसके चलते अक्सर लोग गर्मी के दिनों में इन झीलों में नहाने के लिए जाते है। लेकिन जितनी आकर्षक ये झील नजर आती है उतनी ही खतरनाक भी है और अभी तक सैकड़ों लोग इन झील में उतरकर मौत को गले लगा चुके है।

इसी से सम्बन्धित एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे पता चला है कि एक बार फिर अरावली के पहाड़ों में बनी डेथ वैली झील में नहाने गए 2 युवकों की झील में डूबकर मौत हो गई है। डूबने वाले दोनों युवक तुगलकाबाद के रहने वाले बताए जा रहे है।

पिछले 7 दिनों में फरीदाबाद की इस खूनी झील ने ली 3 लोगो की जान

इस पूरे मामले की जांच सूरजकुंड थाना पुलिस कर रही है, इस मामले को लेकर सूरजकुंड एसएचओ अमन का कहना है कि उन्हें मंगावलर देर शाम को उन्हें सूचना मिली कि डेथ वैली झील में 2 युवक डूब गए है। सूचना मिलते ही उनके द्वारा गोताखोरों और दमकल कर्मियों को इस बारे में अवगत कराया गया और स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने झील में डूबे युवकों कि तलाश जारी की जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद झील में डूबे एक युवक का शव बरामद किया गया और दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि तालाब से जिस युवक का शव बरामद हुआ है उसकी पहचान तुगलकाबाद निवासी सुनील के रूप में हुई हैं।

पिछले 7 दिनों में फरीदाबाद की इस खूनी झील ने ली 3 लोगो की जान

झील में डूबे युवक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया गया है जबकि झील में डूबे दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हालाकि जिस युवक कि तलाश जारी है उस युवक कि पहचान बंटी के रूप में हो गई है।

बताया जा रहा है दोनों युवक तपती गर्मी में दिल्ली से बाइक पर इस झील में नहाने पहुंचे थे जो इस झील में उतरने के बाद धीरे धीरे इस झील की गहराई में उतर गए। झील में डूबे दोनों युवकों का कोई भी परिजन अभी तक सामने नहीं आया है।

पिछले 7 दिनों में फरीदाबाद की इस खूनी झील ने ली 3 लोगो की जान

बीते शुक्रवार को भी इसी प्रकार कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला था जब सूरजकुंड की छरोट झील में 15 वर्षीय हर्ष अपने भाइयों एवं अन्य कुछ साथियों के साथ घूमते हुए इस झील के नजदीक पहुंच गया और तप्ती गर्मी में राहत पाने के लिए सभी साथियों से साथ नहाने के लिए झील में उतरा और डूबने के कारण मृत्यु हो गई।

पिछले 7 दिनों में फरीदाबाद की इस खूनी झील ने ली 3 लोगो की जान

बता दें कि सूरजकुंड क्षेत्रों में इन झीलों की उत्पत्ति पत्थर और बजरी के भारी उत्खनन के कारण हुई है। उत्खनन के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में गहरे गड्ढे बने हुए है जिनकी गहराई की सीमा नहीं है। इसलिए अक्सर इन झीलों की सुंदरता से आकर्षित होकर यहां आने वाले लोगों के साथ हादसे देखने को मिलते हैं।