अगर आप है किसान तो आपको मिल सकते हैं 7 हजार रुपए प्रति एकड़,जाने सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं लाभ?

0
276

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में रहने वाले किसानों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई जाती हैं लेकिन अक्सर फरीदाबाद वासियों को इन योजनाओं के बारे में नहीं पता चल पाता। हरियाणा सरकार जितना शहर की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर रही है उतना ही देना ग्रामीण क्षेत्र वासियों और उनके खेत खलियान के लिए भी करती है । इसी कड़ी में फरीदाबाद में कृषि विभाग अपना कार्य बखूबी निभा रहा है ।

जिले के कृषि विभाग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया की फरीदाबाद में मेरा पानी मेरी विरासत मुहिम के अंतर्गत जो किसान धान की फसल छोड़ के जो अन्य फसल लेते हैं तो उन्हें 7 हजार रुपए प्रति एकड़ रुपए दिए जाएंगे । इसके अलावा जो किसान बाजरे की फसल छोड़ के मूंग या दाल वाली फसलें लेंगे तो 4 हजार रुपए दिए जाएंगे।

अगर आप है किसान तो आपको मिल सकते हैं 7 हजार रुपए प्रति एकड़,जाने सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं लाभ?

जिला फरीदाबाद में इस समय तक 450 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और आने वाले दिनों और भी किसानों को लाभ मिल सकता है ।

अगर आप है किसान तो आपको मिल सकते हैं 7 हजार रुपए प्रति एकड़,जाने सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं लाभ?

इसके अलावा फरीदाबाद में मॉनसून भले ही देरी से आया हूं लेकिन किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि फरीदाबाद नेहरों के बीच और यमुना नदी के किनारे बसा शहर है जिस वजह से पानी की कमी खेतों में नहीं होती। गुडगांव कैनाल लेक और आगरा कैनाल लेक का पानी खेत सिंचाई के लिए प्राप्त होता है।

अगर आप है किसान तो आपको मिल सकते हैं 7 हजार रुपए प्रति एकड़,जाने सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं लाभ?

डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा फरीदाबाद में कृषि विभाग निरंतर अपना कार्य करता रहता है और इस विभाग की पूरी कोशिश होती है कि जिले में कृषि से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो जाए और किसानों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ भी मिल सके ।