नए हेल्पलाइन नंबर 112 पर आए इतनी कॉल्स, आधुनिक तकनीकों से लैस है यह सुविधा

0
364

हरियाणा सरकार ने आमजन को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए 112 नंबर को जारी किया है। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर), और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह एकीकृत प्रणाली चौबीसों घंटे कार्य करेगी और 13 जुलाई, 2021 को सुबह 8:00 बजे से चालू हो चुकी है। फरीदाबाद में बीते दिन इस नंबर पर 44 कॉल प्राप्त हुई है।


वही जिले को 52 गाड़ियां मिली है। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए दो दो गाड़ी भिजवा दी गई है। इस नई कवायद के पीछे यह उद्देश्य है कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर जल्दी पहुंचे।

नए हेल्पलाइन नंबर 112 पर आए इतनी कॉल्स, आधुनिक तकनीकों से लैस है यह सुविधा

इस वाहनों में अत्याधुनिक उपकरण है। इनमें जीपीएस व कैमरा है। साथ ही घटनास्थल पर साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए भी किट मुहैया कराई गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अपराधियों के हिस्ट्री शीट भी उपलब्ध है।

प्रत्येक गाड़ी में जीपीएस सिस्टम आग बुझाने के लिए उपकरण, रस्सा, एलईडी लाइट, डेस कैमरा, रिफ्लेक्टिव जैकेट है। क्राइम सीन के लिए क्राइम सीन बैरियर, बॉडी शीट, बड़ी कांची रहेंगे। दंगे की स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रत्येक गाड़ी में एंटी राइट्स इक्विपमेंट्स है। इसके अलावा गाड़ी में स्क्रू ड्राइवर, स्क्रू कटर, आरी, फर्स्ट एड किट मौजूद है।

नए हेल्पलाइन नंबर 112 पर आए इतनी कॉल्स, आधुनिक तकनीकों से लैस है यह सुविधा

उन्होंने बताया कि डायल 112 का कॉल सेंटर पंचकूला में बनाया गया है जिसमें हिंदी अंग्रेजी हरियाणवी और पंजाबी को समझने वाले कर्मचारियों को रखा गया है।

शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट पर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पुलिस सहायता पहुंच जाएगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।