बारिश तो हो गई बंद लेकिन परेशानियां हुई चालू, 24 घंटे बाद भी इस सड़क से नहीं निकला पानी

0
241

फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर कहने को तो स्मार्ट सिटी की सूची में सबसे ऊपर है लेकिन इस शहर के हालात इस शहर को स्मार्ट होने नहीं देते। पिछले कई दिनों से मानसून की बरसात का इंतजार कर रहे हैं फरीदाबाद वासी अब बरसात से डरने लगे हैं जिसका कारण है सड़कों पर बहती नदी।मंगलवार की सुबह चंद मिनटों की बरसात में मौसम तो सुहाना कर दिया लेकिन कई लोगों की जिंदगी बेहाल भी करती क्योंकि सड़कों पर बहता पानी निकलने का नाम ही नहीं दे रहा।

एक तरफ जहां निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने यह दावा किया था की इस बार शहर में जलभराव को लेकर पूरी तरह से तैयारी है इसलिए जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

बारिश तो हो गई बंद लेकिन परेशानियां हुई चालू, 24 घंटे बाद भी इस सड़क से नहीं निकला पानी

दिया गया नजारा 60 फीट रोड का है जहां पर आप देख सकते हैं बारिश बंद होने के बाद भी लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक नाले के सामान्य पूरी सड़क हो चुकी है सड़क पर बहता काला पानी न जाने कितनी बीमारियों का कारण बन सकता है लेकिन संबंधित अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है .

बारिश तो हो गई बंद लेकिन परेशानियां हुई चालू, 24 घंटे बाद भी इस सड़क से नहीं निकला पानी

लेकिन चंद मिनटों की बरसात में नगर निगम फरीदाबाद के सभी दामों की पोल खोल दी। सड़कों पर भरता सीवर का पानी नगर निगम के सभी दावों पर एक करारा तमाचा मार रहा है यही नहीं बारिश बंद हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक भी सड़कों से पानी नहीं निकला यानी कि सीवर की सफाई हुई ही नहीं है।

नगर निगम फरीदाबाद केवल खानापूर्ति के कार्य करके फरीदाबाद शहर को यह दिलासा दिलाता है कि शहर में कहीं पर भी कोई समस्या देखने को नहीं मिलेगी लेकिन बारिश की चंद बूंदे नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल देती है । अब देखना यह है कि आखिर फरीदाबाद शहर कब स्मार्ट सिटी बनता है