महामारी में गई जोमाटो डिलवरी बॉय की छुट्टी नौकरी, मजबूरी ने बना दिया चोर

0
264

क्राइम ब्रांच एन आई टी की टीम ने तकनीकी व गुप्त सूत्रो की सूचना के आधार पर मोबाईल फोन चोर आरोपी जुनेद को बडखल झील के पास से दबोचा है।क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 10 अप्रैल को सेक्टर-21 ए से एक मोबाईल फोन चोरी किया था।

जिसका मुकदमा थाना एन आई टी में दर्ज है। जिस पर कर्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी जुनेद को मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस की पूछताछ में आरोपी जुनेद निवासी बदरपुर गंज रामपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह जोमैटो में डिलीवरी का काम करता था।

महामारी में गई जोमाटो डिलवरी बॉय की छुट्टी नौकरी, मजबूरी ने बना दिया चोर

कोरोना में उसकी नौकरी छुट गई। तो पैसे की जरुरत होने पर उसने मोबाईल फोन चोरी कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।