शरारती तत्वों ने खुद को टीटी बता कर रेलवे कर्मी को ही पीट डाला, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी धोका धड़ी

0
227

जिला फरीदाबाद स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि स्मार्ट मुष्ठंडों से भरा शहर भी कहा जाता है । किस प्रकार एक बड़ा अधिकारी बनकर एक आम व्यक्ति ने रेलवे के अधिकारी को पीट दिया यह पूरी घटना कहीं और की नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की ही है ।

यह मामला 9 जुलाई की रात का है, रात में 10:20 पर पलवल से नई दिल्ली जाने वाले ईएमयू में सवार होकर जा रहा था तभी ट्रेन के अंदर तीन अज्ञात व्यक्ति घुस आए और खुद को टीटी बताकर टिकट चेक करने लगे । सीनियर प्वाइंट मैन जितेंद्र कुमार को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को टीटी बता कर टिकट दिखाने को बोला जब उन्हें रेलकर्मी बताया तो उन्होंने आई कार्ड चेक कर उनके फोटो खींचकर कहा कि पंद्रह ₹100 चालान भरना होगा ।

शरारती तत्वों ने खुद को टीटी बता कर रेलवे कर्मी को ही पीट डाला, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी धोका धड़ी

जितेंद्र का आरोप यह भी है कि जब उन्होंने बैंक से पंद्रह ₹100 निकाल कर दे दी और रसीद मांगी तो वे लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे यहां तक उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने बैग छीनकर भागने की कोशिश भी करी बैग में करीब 25 ₹100 रखे हुए थे शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि बगैर अथॉरिटी लेदर के खुद को टीटी बताने वाले का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है ।

शरारती तत्वों ने खुद को टीटी बता कर रेलवे कर्मी को ही पीट डाला, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी धोका धड़ी

जीआरपी पलवल मामले की जांच कर रही है, बुकिंग में काम करने वाले कर्मचारी रात के वक्त खुद को टीटीई बताकर चेकिंग करने की अक्सर घटना सामने आती है उधर पलवल चौकी इंचार्ज भीम सिंह का कहना यह रहा कि मामले की जांच की जा रही है । दूसरी ओर टीटी स्टाफ बिना टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ कर उनका चालान किया जाता है रेलवे के स्पेशल टीटी स्टाफ ने गुरुवार को एक बार फिर वे टिकट यात्रा कर रहे 86 यात्रियों को पकड़ा और टीम ने 1 सप्ताह में दूसरी बार यह कार्यवाही। जिला फरीदाबाद में एसीएम अशोक कुमार और हेड टीटी बादल चपराना के नेतृत्व में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक वेटीकेट यात्रियों को पकड़ा जाता है और चालान भी किया जाता है।

शरारती तत्वों ने खुद को टीटी बता कर रेलवे कर्मी को ही पीट डाला, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी धोका धड़ी

बताया जा रहा है इस मामले में रेलवे कर्मी ने जीआरपी को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है