भाजपा-जजपा नेताओं पर हुए हमले से खौला मंत्री अनिल विज का खून, कार्यवाही के लिए हुए सख्त

0
313

आए दिन हरियाणा के गठबंधन सरकार पर ना सिर्फ सवालिया निशान खड़े किए जाते हैं, बल्कि अब तो भाजपा से लेकर जजपा नेताओं पर भी हमले होना और हमले थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अब ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल लाते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नेताओं के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन और हमलों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

भाजपा-जजपा नेताओं पर हुए हमले से खौला मंत्री अनिल विज का खून, कार्यवाही के लिए हुए सख्त

इसी सिलसिले में गृह मंत्री द्वारा गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अपराध के आंकड़े तलब कर लिए।

गृह मंत्री ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव से कहा कि हर जिले से कम से कम आठ बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयारी कराई जाए। यह रिपोर्ट पांच दिन के भीतर देनी होगी। अधिकारी भी अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार हो गए हैं।

भाजपा-जजपा नेताओं पर हुए हमले से खौला मंत्री अनिल विज का खून, कार्यवाही के लिए हुए सख्त

विज 20 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रिपोर्ट के आधार पर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ संवाद कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। गृह मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

इस रिपोर्ट में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के विरोध, उन पर हुए हमले, किसान संगठनों के आंदोलन की मौजूदा स्थिति और जून माह के अपराधों का पूरा ब्योरा मांगा गया है। अनिल विज ने बैंक सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बंदोबस्त, मोस्टवांटेड और गैंगस्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई, वाहन चोरी के केस, आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई के बारे में भी रिपोर्ट तलब की है।