60 फुट रोड मुख्य सड़क पर खुले में बह रहें है भयंकर बीमारी फैलाने वाले किटाणु

0
292

फरीदाबाद : मानसून की फरीदाबाद में अभी तो केवल एक बारिश हुई है और ऐसे में बारिश बंद होने के चार-पांच दिन बाद ही सड़कों से पानी नहीं निकला बल्कि सीवर में भरा गंदा पानी मुख्य सड़कों पर आ चुका है । ऐसे में यहां मौजूद लोगों को हद से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर बहता गंदा पानी लोगों की जिंदगी नरक बना रहा है यहां से गुजरना अब बेहद मुश्किल हो चुका है इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन भी बड़ी नाली के बीच होते गुजरते हैं । यहां रहने वाले लोगों में सड़क पर सब साल से चल रही समस्या को लेकर बेहद ज्यादा आक्रोश भरा हुआ है । जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों ने साफ शब्दों में कहा की इस समस्या को ठीक नहीं कराया जा सकता और कई लोग ऐसे हैं जो यहां से अपना घर बार छोड़ कर जा चुके है ।

महामारी के बाद सीवर का पानी, कमाए तो कमाए कैसे ?

60 फुट रोड मुख्य सड़क पर खुले में बह रहें है भयंकर बीमारी फैलाने वाले किटाणु



दुकानदारों की समस्या इस सड़क पर सबसे अधिक है क्योंकि दुकान के बाहर पानी भरे होने की वजह से लोग दुकानों में आना पसंद नहीं करते और इसी वजह से दुकान चल पाना बेहद मुश्किल हो चुका है । लोगों का ये भी कहना है की पहले तो महामारी ने कमर तोड़ी और अब इस गंदे पानी ने जिंदगी नरक बना रखी है ।अब पैसा कमाया जाए तो कैसे कमाया जाए लोग दुकानों में आना ही पसंद नहीं कर रहे और बारिश में दुकानों के अंदर तक पानी पहुंच जाता है ।

60 फुट रोड मुख्य सड़क पर खुले में बह रहें है भयंकर बीमारी फैलाने वाले किटाणु



आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले तो सभी नेता इस सड़क छोटी कहानी का वादा करके चुनाव जीत जाते हैं उसके बाद अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते । लोगों ने यह भी कहा कि यह 60 फुट रोड नहीं बल्कि 60 गड्ढों की रोड है ।

अभी तो मानसून की फिर पहली बरसात पड़ी है तक शहर के ये हालत है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जब स्डकों पर लबालब पानी भरेगा तो सीवर का पानी और बिमारियों लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच जाएगी ।जिसके बाद लोगों की ज़िंदगी और भी मुश्किल हो जाएगी ।