जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं इन जगहों पर, जरा संभलकर चले

0
317

फरीदाबाद में सबसे ज्यादा हादसों का शिकार दोपहिया वाहन सवार और उसके बाद पैदल चलने वाले होते हैं। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।

जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा हादसे बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन, नीलम अजरौंदा मेट्रो स्टेशन, एनएचपीसी रोड, शिव कॉलेज, तिगांव, नीलम चौक, आदर्श नगर थाना से आईएमटी रोड, सराय ख्वाजा थाने के सामने वाली सड़क, सेक्टर 48 मस्जिद मोड आदि स्थानों पर हो रहे हैं।

जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं इन जगहों पर, जरा संभलकर चले

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने 2019 के अंतिम तिमाही, वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में जनवरी से जून माह तक जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 579 मामलों का विश्लेषण किया है। इसी आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दो पहिया वाहन सवारों के साथ 290 हादसे हुए। इनमें से सबसे ज्यादा हादसे चार पहिया वाहनों से हुए। चार पहिया वाहनों से 198 हादसे हुए।

जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं इन जगहों पर, जरा संभलकर चले

वही दोपहिया सवारों को टक्कर मारने वाले भी दोपहिया सवार थे, इनकी संख्या 38 थी। इसके बाद 33 दोपहिया सवारों को ट्रकों ने टक्कर मारी। वहीं बस की वजह से चार हादसे हुए तो ऑटो की वजह से दोपहिया सवारों के साथ तीन हादसे हुए।

जिले में 33 प्रतिशत हादसे पैदल लोगों के साथ हुए हैं। पैदल लोगों के साथ हादसों के लिए चार पहियों वाले वाहनों का स्थान सबसे ऊपर है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, चार पहिया वाहनों ने 92 पैदल लोगों को और दोपहिया वाहनों ने 45 पैदल लोगों को टक्कर मारी। ट्रकों की टक्कर से सिर्फ 14 लोग ही हादसों का शिकार हुए।

जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं इन जगहों पर, जरा संभलकर चले

वहीं 35 ऐसे अज्ञात वाहन भी थे, जो टक्कर मारकर फरार हो गए। बसों की वजह से दो और ऑटो की वजह से सिर्फ एक पैदल सड़क हादसे का शिकार हुआ।