इंडियन रेलवे के साथ काम करके आप की होने वाली है अच्छी कमाई, जाने पूरी प्रोसेस

0
251

इंडियन रेलवे भिन्न-भिन्न तरीकों से युवाओं को रोजगार देने के लिए वैकेंसी निकालती रहती है। इंडियन रेलवे युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ कई तरह के टेंडर भी निकाले जाते है। इस टेंडर को हासिल करके रेलवे के साथ बिजनेस स्थापित कर सकते हैं। इसमें रेलवे के प्लेटफार्म बनाने के साथ-साथ कई तरह की कैंटीन जन आहार दुकाने इत्यादि शामिल होती है।

यदि आप भी रेलवे के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है । अगर आप टेंडर नहीं लेना चाहते तो रेलवे स्टेशन पर मौजूद कैंटीन अथवा जन आहर में काम कर सकते हैं।

जाने कैसे खोल सकते हैं रेलवे प्लेटफार्म पर दुकान

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर मौजूद इन दुकानों में काम करके आप बेहद आसानी से अपना घर परिवार चला सकते हैं। महामारी की वजह से रेलवे स्टेशन पर भले ही ज्यादा लोग ना दिखे लेकिन सामान्यता साल के बाकी दिनों में रेलवे स्टेशन पर आपको बहुत सारे लोगों की संख्या देखने को मिलेगी । जाहिर सी बात है कि अगर रेलवे स्टेशन पर इतने सारे लोग आते हैं तो वे जरूर कुछ ना कुछ खाने पीने की वस्तुएं खरीदेंगे ही। ऐसे में आपको सामान बेचने के लिया ज्यादा सोचना विचारना नहीं होगा।

इंडियन रेलवे के साथ काम करके आप की होने वाली है अच्छी कमाई, जाने पूरी प्रोसेस

अगर आप भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आप इस खबर को बहुत ही ध्यान से पढ़ें। जिससे आप प्रत्येक स्टेप आसानी से समझ सकेंगे।

किसके अंतर्गत आता है IRCTC

आपको बता दें कि अगर आप दुकान के लिए टेंडर लेना चाहते हैं, तो आपको दुकान में रखने के लिए हर एक सामान की कीमत पहले से तय करनी होगी। यह कीमत भी रेलवे बोर्ड तय करते हैं। कीमत तय होने के बाद आप सिर्फ एक ही दुकान से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको जानकारी दे दें की इंडियन रेलवे ने खाने पीने की सभी सुविधा के लिए टेंडर के रूप में आईआरसीटीसी को जिम्मेदारी दे दी है। हालांकि इसमें मौजूद कई सेंटर आईआरसीटीसी और सेंटर इंडियन रेलवे के अधीन भी आते हैं।

इंडियन रेलवे के साथ काम करके आप की होने वाली है अच्छी कमाई, जाने पूरी प्रोसेस

रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए कितना देना पड़ेगा किराया

आपको बता दें कि इंडियन रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको दुकान का किराया भी देना होगा। दुकान का किराया हर स्टेशन का अपने अपने हिसाब से आईआरसीटीसी तय करता है परंतु इसमें रेलवे की शर्त यह होती है कि आप की बिक्री हो या ना हो किराया तो देना ही होगा। जिस स्टेशन पर ज्यादा ट्रेनें रूकती है। ज्यादा ट्रेन जिस स्टेशन से चलती है ,उस रेलवे स्टेशन का किराया बहुत ही ज्यादा होता है। इस किराए के बारे में आपको टेंडर की शर्तों के जरिए पता चलेगा। इन टेंडर्स के लिए आपको हमेशा IRCTC की वेबसाइट पर नजर बना कर रखनी होगी।

इंडियन रेलवे के साथ काम करके आप की होने वाली है अच्छी कमाई, जाने पूरी प्रोसेस

महामारी के बाद कई लोगों का रोजगार छूट चुका है ऐसे में रेलवे विभाग की ये योजना कई लोगों को 2 वक्त की रोटी प्रदान कर सकती है । देश की अर्ध्यवस्था पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी है ऐसे में इस तरह की योजना से लोगो को लाभ अवश्य मिलेगी और जल्द ही देश की अर्धव्यवस्ता फिर से ठीक होगी .