जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को इस तरह से जागरूक कर रहे हैं तलवार दंपत्ति, सरकार से कर रहे हैं यह मांग

0
202

सामाजिक तौर पर समाज को जागरूक करने का काम समाजसेवी संस्थाएं तथा समाज सेवक करते हैं। ऐसा ही एक समाज सेवा का कार्य इन दिनों तलवार दंपत्ति कर रहे हैं। तलवार दंपत्ति पिछले 28 सालों से देश भर में अभियान चलाकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक कर रहे हैं।

दरअसल, देश में जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तथा जनसंख्या बढ़ने का असर प्राकृतिक संसाधनों पर देखने को मिल रहा है। सरकार लगातार लोगों से जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जागरूक कर रही है परंतु फिर भी इसका कुछ खास असर समाज पर देखने को नहीं मिल रहा।

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को इस तरह से जागरूक कर रहे हैं तलवार दंपत्ति, सरकार से कर रहे हैं यह मांग

‌लोगों को बढ़ती आबादी के बारे में जागरूक करने का काम तलवार दंपत्ति कर रहे हैं। दिनेश तलवार और दिशा तलवार देशभर में जगह जगह पर अभियान चलाकर लोगों को इस विषय में जागरूक कर रहे हैं।

दिशा तलवार ने बताया कि वह मूल रूप से मेरठ से हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर बनाया गया विधायक सराहनीय है। ‌ उन्होंने बताया कि बीते 11 जुलाई को उन्होंने इस विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को इस तरह से जागरूक कर रहे हैं तलवार दंपत्ति, सरकार से कर रहे हैं यह मांग

दिशा ने बताया कि लोगों के अंदर इस विषय में जागरूकता का आना बेहद जरूरी है। ‌ प्राकृतिक संसाधनों पर दिन प्रतिदिन दबाव बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है।


दिनेश तलवार ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पिछले 28 सालों से उल्टा चल कर लोगों को सीधा संदेश दे रही हैं। पिछले 28 सालों में देश की जनसंख्या 33 करोड़ से बढ़कर 140 करोड हो गई है ऐसे में लोगों का इस विषय में जागरूक होना बेहद जरूरी है।

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को इस तरह से जागरूक कर रहे हैं तलवार दंपत्ति, सरकार से कर रहे हैं यह मांग

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि 2 बच्चे का कानून पूरे देश में लागू किया जाए ताकि प्राकृतिक संसाधनों पर असर कम हो तथा जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके।