बीजेपी सरकार जब सत्ता में आई तो,इनके द्वारा यह दवा गया कि हमेशा विकास घर में आएगा, महंगाई नहीं,लेकिन शायद उनकी है बात एकदम विपरीत साबित हुई है। रोजाना लोगों को महंगाई की मार देखने को मिल रही है, और इस महंगाई के बढ़ते लाखों लोगों के रोजाना के प्रदर्शन और लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते लोगों ने मोदी जी से यह दरख्वास्त करी थी उनके ऊपर रहम खाएं और बढ़ते दामों से लोगों को राहत मिले।
बढ़े हुए पेट्रोल दामों को लेकर मोदी जी का “धन्यवाद” करते हुए आम आदमी
लगातार पड़ रही है पेट्रोल की मार, मोदी जी प्रणाम करो स्वीकार
शाशटाँग दंडवत प्रणाम में लीन एक युवा,महँगाई की मार के लिए भेंट कर रहा है अभिनंदन
हर हर मोदी, घर घर मोदी, अच्छे दिन का पता नहीं, महँगाई घर पहुँची
सबका साथ सबका विकास हो ना हो लेकिन महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है
सरकार के जुमलो और झूठे वादों से हताश होता आम आदमी