चंद घंटों की बरसात के कारण प्रशासन खुद को भी नहीं बचा पाया, हुआ पानी पानी

0
209

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की श्रृंखला में लाया जा चुका है लेकिन जमीनी स्तर पर इस शहर की हालत इसे किसी भी तरीके से स्मार्ट नहीं बनाते नगर निगम फरीदाबाद के दावे हर बार झूठे ही नजर आते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल द्वारा कहा गया था कि कहीं पर भी जलभराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी लेकिन चंद घंटों की बारिश ने पूरे शहर में नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी।

जब शहर के सरकारी दफ्तर और पब्लिक डिपार्टमेंट के हालात किसी तालाब की तरह है तो बाकी शहर की कल्पना करना बेहद मुश्किल है आइए आपको दिखाते हैं चंद बूंदों की बरसात से कैसे हैं फरीदाबाद के सरकारी दफ्तरों के हालात

बड़कल तहसील बनी बड़कल का तालाब

चंद घंटों की बरसात के कारण प्रशासन खुद को भी नहीं बचा पाया, हुआ पानी पानी

बल्लभगढ़ बस अड्डे पर बस की जगह नाव चलेगी बेहतर

चंद घंटों की बरसात के कारण प्रशासन खुद को भी नहीं बचा पाया, हुआ पानी पानी

सेक्टर 12 लघु सचिवाल्य हुआ जलमग्न

चंद घंटों की बरसात के कारण प्रशासन खुद को भी नहीं बचा पाया, हुआ पानी पानी

बल्लबगढ़ अनाज मंडी में अनाज की जगह दिखा पानी ही पानी

चंद घंटों की बरसात के कारण प्रशासन खुद को भी नहीं बचा पाया, हुआ पानी पानी