लिव इन में रह रही थी युवती, प्रेमी के 2 दिन ना मिलने से थी नाराज , खुद के गले पर मेरा ब्लेड

0
219

प्यार का रिश्ता सबसे पवित्र होता है परंतु कभी-कभी ऐसी प्यार में पड़े लोग इसी हरकतों पर उतर जाते जो हैरानी में डाल देते हैं ऐसी ही एक घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सामने आई।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में लिव इन में रह रही एक प्रेमिका ने अपने गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। जब इसका कारण पूछा गया तो युक्ति ने कहा कि अपने प्रेमी से 2 दिन से नहीं मिली इसी के चलते वह नाराज थी। हरनाम सिंह कॉलोनी में रहने वाले लड़के कुलदीप के साथ लिव इन में रह रही थी।प्रेमी लगभग दो-तीन दिन से प्रेमिका से मिलने नहीं आ रहा था,इसी के चलते प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची और बाहर से आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाने लगी परंतु थोड़े समय बाद प्रेमी बाहर निकल कर नहीं आया तो प्रेमिका ने ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार कर लिया।

लिव इन में रह रही थी युवती, प्रेमी के 2 दिन ना मिलने से थी नाराज , खुद के गले पर मेरा ब्लेड

जब प्रेमिका के गर्दन में से खून निकलने लगा और वह घायल हो गई तो आसपास के रहने वालों ने पुलिस को सूचना करी। उसके बाद तुरंत एंबुलेंस को बुलाया प्रेमिका को उठाकर सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया।उसके बाद देखा गया तो प्रेमिका की हालत गंभीर बताई जा रही थी। तो उसे मेडिकल कॉलेज ऑफ हिसार रेफर कर दिया गया डॉक्टरों द्वारा यह भी बताया गया कि प्रेमिका की हालत और ज्यादा गंभीर होती जा रही है और इसी के चलते पुलिस भी इस मामले की पूरी पड़ताल में जुटी हुई है।

लिव इन में रह रही थी युवती, प्रेमी के 2 दिन ना मिलने से थी नाराज , खुद के गले पर मेरा ब्लेड

लेकिन जब पुलिस की कार्यवाही करने लगी तो प्रेमिका ने बोला कि वह सिर्फ अपने प्रेमी को डराने के लिए उसके घर के बाहर पहुंचे और अपनी गर्दन पर ब्लेड मार लिया।और अब वह इसके ऊपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती।