फरीदाबाद में घर रह कर मनाई ईद, पुलिस कमिश्नर के नियमों का हुई सख्ती से पालना

0
419

फरीदाबाद : महामारी की वजह से पिछले एक साल से कई त्योहारों के रंग फीके पड़ गए और धूम धाम से मनाने वाले त्योहारों पर सड़के सूनी सूनी दिखाई दी ।इस महामारी की वजह से अभी त्योहार फीके पड़ गए है । मुस्लिम भाईयों का मुख्य त्योहार बकरी ईद का पिछले कई दिनों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था । हर साल आज के दिन मुस्लिम भाई एक दूसरे घर भाईचारे का प्रतीक बनके इस दिन को मनाते है ।

जानकारी के मुताबिक आज के दिन सुबह सुबह नमाज पढ़ने के बाद बकरे की कुरबानी दी जाती है । इसीलिए इस ईद को बकरी ईद कहा जाता है, इसके अलावा नए नए कपड़े पहनकर प्यार प्रेम दिखाते हुए लोगों से मिलना जुलना होता है । नए नए कपड़े पहन कर आज के दिन मुस्लिम भाई घूमते फिरते है ।

फरीदाबाद में कैसी रही बकरी ईद

फरीदाबाद में घर रह कर मनाई ईद, पुलिस कमिश्नर के नियमों का हुई सख्ती से पालना




पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी, सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट तथा ट्रैफिक पुलिस को बकरीद के पर्व पर कोरोना नियमों की पालना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोरोना काल में सरकार द्वारा लोगों को इस महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठे करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों को बकरीद के अवसर पर अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की हिदायत दी है ताकि उन के माध्यम से महामारी संक्रमण उनके परिवार तक न फैल सके।

बकरीद के साथ-साथ बारिश के मौसम के चलते यातायात प्रबंधन में अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं इसलिए सभी यातायात प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि ज्यादा जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करके वहां पर यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करके वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित किया जाए।

फरीदाबाद में घर रह कर मनाई ईद, पुलिस कमिश्नर के नियमों का हुई सख्ती से पालना

घरों से बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यदि घर से बाहर निकलना अति आवश्यक हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहे। सिंह ने फरीदाबाद जिले में रह रहे लोगों से अपील की है घरों में रहकर हंसी खुशी अपने परिवार के साथ ईद मनाए और प्रबुद्ध नागरिक होने का परिचय दें।

फरीदाबाद की जनता ने भी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस बार की ईद नियमों के साथ मनाई ।