पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, जल्द ही गिरने वाली है केंद्र की मोदी सरकार

0
318

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला इन दिनों हरियाणा भ्रमण पर है। ओम प्रकाश चौटाला प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर जनता से संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन वह तीनों केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में यूपी गेट पर जारी धरने का समर्थन करने पहुंचे।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात कर हर परिस्थिति में साथ देने का वादा किया है। इंडियन नेशनल लोकदल के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला ने यहां पर यह भी कहा कि पूरा देश इस प्रदर्शन के साथ है। प्रदर्शन का परिणाम जो भी हो, लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही गिरने वाली है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, जल्द ही गिरने वाली है केंद्र की मोदी सरकार

गौरतलब है कि बीते दो जुलाई को ही वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हें दस साल की सजा हुई थी। ओमप्रकाश चौटाला ने राकेश टिकैत से मुलाकात करते हुए अपना समर्थन दिया।



उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कृषि कानूनों के विरोध में खड़ा है। जहां भी देखो किसान परेशान हैं। मंडियों में उनका अनाज खरीदने वाला कोई नहीं। यही कारण है कि सरकार में सहभागी पार्टियां उनसे अलग हो रहीं हैं। ओम प्रकाश चौटाला ने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही अल्पमत में आ जाएगी। सरकार गिरेगी और मध्यावधि चुनाव करवाने पड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, जल्द ही गिरने वाली है केंद्र की मोदी सरकार

वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संसद पहुंचकर सांसदों को जगाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने तीनों नए कानून रद करने की मांग की। टिकैत ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के आने से उन्हें एक नई ऊर्जा मिली है।

बुधवार को यूपी गेट पर किसान शहीद स्मृति दिवस मनाया जाएगा। 21 जुलाई 1980 के दिन कनार्टक में फायरिंग में दो किसानों की मौत हुई थी। उनकी स्मृति में यह दिवस मनाया जाएगा।