पर्यावरण और जीवन बचाने को आगे आई डीएलएफ इंडस्ट्रीज, प्रबंधकों व कर्मचारियों द्वारा किया गया पौधारोपण

0
280

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण में डीएलएफ एमसीएफ पार्क निकट पुलिस चौकी में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फेस 1, फेस-2 व नूंह डीएलएफ के उद्योग प्रबंधकों व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने बताया कि इस अवसर पर न केवल पौधे लगाए गए बल्कि क्षेत्र में प्लास्टिक, पेपर और कंकड़ हटाने सहित सफाई अभियान भी चलाया गया।

पर्यावरण और जीवन बचाने को आगे आई डीएलएफ इंडस्ट्रीज, प्रबंधकों व कर्मचारियों द्वारा किया गया पौधारोपण

श्री मल्होत्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे पौधारोपण कर वास्तव में पुण्य के भागी बन रहे हैं क्योंकि प्राकृति के लिए कुछ करने की भावना का यह सबसे श्रेष्ठ कार्य है। उल्लेखनीय है इससे पूर्व भी डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मियांवाकी तकनीक के तहत 310 पौधे लगाए गए हैं।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि विभिन्न प्रकार के 30 पौधे जिनकी ऊंचाई लगभग 6 फीट है जिनमें नीम, कढी पत्ता, पाखल, गुलमोहर, नींबू, शहतूत, अमरूद इत्यादि शामिल है को डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों एडवांस फोरजिंग, प्रैस्टो सांई सिक्योरिटी, भंडारी लैब, एस एस आर कारपोरेट, अनुपम टैक्स, पनोरमा, अक्षय एल्युमीनियम, पोलर आटो, बैस्टो स्टारटिंग, भारतीय बाल्व, इंडिया फास्टनर्स, सुपर शार्प, एम के पैट्रो, गुप्ता एग्जिम और नीलकंठ फाउंडेशन सहित रैक्स कोसलीडेडिट व आटो स्टार्ट द्वारा लगाए गए।

पर्यावरण और जीवन बचाने को आगे आई डीएलएफ इंडस्ट्रीज, प्रबंधकों व कर्मचारियों द्वारा किया गया पौधारोपण

पौधारोपण अभियान में श्री मंधीर सिंह एडवांस फोरजिंग एवं श्री दिनेश जांगिड़ एस एस आर कोरपोरेट ने पार्क को विकसित करने का विश्वास दिलाया।

एसोसिएशन के महासचिव विजय आर राघवन व श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि पौधारोपण अभियान डीएलएफ क्षेत्र को एक नई पहचान देगा।
श्री दिनेश जांगिड़ ने पौधारेापण के दूसरे चरण के लिये डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व इसके पदाधिकारियों की सराहना की।