सास का बॉयफ्रेंड बनो, मोटी रकम लो, महिला के इस ऑफर पर लोगों के आ रहे गजब रिएक्शन

    0
    241

    सास और बहू का रिश्ता बेटी और माँ जैसा होता है। इनके बीच काफी नोक – झोंक भी होती है। सास-बहू के किस्से आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन अब जो मामला सामने आया है, शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। आपने पहले ये कभी नहीं सुना होगा कि कोई बहू अपनी सास के लिए ब्वॉयफ्रेंड ढूंढ रही हो, वो भी सोशल मीडिया पर। यह जानकार आपको हैरानी होगी, पर यह हकीकत है और ऐसा हुआ है अमेरिका में।

    पहले तो सभी इसे एक मजाक समझ रहे थे। सभी को लगा कि इतने मजाक दिनभर में होते हैं यह भी मजाक ही होगा। लेकिन यहां एक बहू ने बाकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया कि उसे किराये पर ब्वॉयफ्रेंड की जरूरत है। मजे की बात तो यह कि सास को इस बारे में पता ही नहीं।

    सास का बॉयफ्रेंड बनो, मोटी रकम लो, महिला के इस ऑफर पर लोगों के आ रहे गजब रिएक्शन

    कई लोगों ने इसमें रुचि भी दिखाई है। उस बहू से कई लड़कों ने संपर्क किया है। इस विज्ञापन में साफ तौर पर लिखा गया है कि महिला को अपनी सास के लिए एक ब्वॉयफ्रेंड की जरूरत है। चौंकाने वाली बात ये है कि ब्वॉयफ्रेंड सिर्फ दो दिन के लिए चाहिए। वहीं एक शर्त यह भी है कि ब्वॉयफ्रेंड की उम्र 40 से 60 के बीच होनी चाहिए। इसके लिए 960 डॉलर यानी लगभग 72000 रुपये दिए जाएंगे।

    सास का बॉयफ्रेंड बनो, मोटी रकम लो, महिला के इस ऑफर पर लोगों के आ रहे गजब रिएक्शन

    इतनी बड़ी रकम को पाने के लिए कई लोगों की लाइन लग गयी। बहू असमंजस में पड़ गयी कि किसे चूज किया जाये। दरअसल, महिला को खुद एक शादी में शामिल होना है, जिसके लिए वो अपनी सास को भी साथ ले जाना चाहती है। उसकी इच्छा है कि उसकी सास भी सुंदर कपड़ों में वेडिंग पार्टी में दिखे, इसके लिए एक पार्टनर की जरूर होगी। विज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सास के कपड़े सफेद होंगे, ऐसे में शख्स के कपड़े भी मैचिंग होने चाहिए।

    सास का बॉयफ्रेंड बनो, मोटी रकम लो, महिला के इस ऑफर पर लोगों के आ रहे गजब रिएक्शन

    यह विज्ञापन उस इलाके में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इस विज्ञापन के बारे में सुनकर मुस्कुरा रहे हैं।