कुमारी शैलजा ने कोरोना आकड़ो को लेकर हरियाणा सरकार को लिया आड़े हाथ

0
282

फरीदाबाद : फरीदाबाद में रोजाना कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है और फरीदाबाद के कोरोना बुलिटीन के अनुसार अभी तक फरीदाबाद में 995 केस दर्ज किए गए है कोरोना महामारी से फरीदाबाद में मरीजो के आकड़ो को लेकर कोंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने जारी होने वाले कोरोना अपडेट पर सवाल उठाते हुए कोरोना मरीज आकड़ो को गलत बताया हैं

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग पर आंकड़े गलत दिखाने की बात कहे रही हैं शैलजा कुमारी ने फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो का आकलंन हरियाणा के दिये गए हैल्थ बुलिटीन से किया हैं जिसके अनुसार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की अपडेट गलत नजर आ रही हैं

कुमारी शैलजा ने कोरोना आकड़ो को लेकर हरियाणा सरकार को लिया आड़े हाथ

आकड़ो का खुलासा करते हुई कुमारी शैलजा ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लेते हए कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया हैं आकड़ो में कई गई गलती का सबूत पेश करते हुए उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा जारी कोरोना अपडेट और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों को सामने रखते हुए पूछा है कि हरियाणा सरकार आंकड़े में अंतर दिखाने की वजह पूछी हैं।

हरियाणा सरकार के द्वारा दिए गए कोरोना अपडेट में आंकड़ों पर गौर करे तो , तो हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 855 दिखाई जा रही है वही शैलजा उसे संख्या को 3 दिन पुरानी बता रही हैं जबकि अभी फरीदाबाद में 995 मामले दर्ज किये गए हैं सरकार अपनी नाकामयाबियों को इस प्रकार ढकने का काम कर रही हैं

कुमारी शैलजा ने कोरोना आकड़ो को लेकर हरियाणा सरकार को लिया आड़े हाथ

ऐसे में हरियाणा सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने में नाकामयाब साबित हो रहा है और इस तरह के आंकड़े जारी कर लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही हैं

कुमारी शैलजा ने सरकार से आकड़ो में की गई गड़बड़ी की वजह पूछी है और साथ ही सचेत किया है कि सरकार की मनमानी हर मामले में नही सही जा सकती हैं